scriptइस मामले में सिपाहियों पर बड़ी कार्रवाई, एसपी ने उठाया यह कदम | Patrika News
सोनभद्र

इस मामले में सिपाहियों पर बड़ी कार्रवाई, एसपी ने उठाया यह कदम

3 Photos
6 years ago
1/3

बता दें कि, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोरट निवासी आजाद उर्फ छोटक(21) पुत्र लालबहादुर की पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

2/3

सूत्रों की माने तो पूरा मामला बालू के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है और उधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि, रात कुछ कांस्टेबल कोलियाघाटी पहुंचे और बालू का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े। दो को तो मोटी रकम लेकर छोड़ दिया। जबकि तीसरे ट्रैक्टर का चालक आजाद भागने लगा और पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान गहरी खाई में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

3/3

मृतक के पिता लालबहादुर ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि, उसके बेटे की हत्या की गई है। इस सम्बन्ध मे घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया ने बताया कि, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों प्रमोद मौर्या और अजय वर्मा को लाइन हाजिर किया है। मृतक आजाद के पिता लालबहादुर की तहरीर पर विजय पुत्र प्रेम निवासी कोरट थाना घोरावल और नौ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 304 का मुकदमा दर्ज किया गया है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.