scriptखेती की जगह इस खेत में चल रही थी बड़ी अवैध फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देख रह गयी दंग, बड़ा जखीरा हुआ बरामद… | Sitapur police arrested the arms supplier in sitapur | Patrika News

खेती की जगह इस खेत में चल रही थी बड़ी अवैध फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देख रह गयी दंग, बड़ा जखीरा हुआ बरामद…

locationसीतापुरPublished: Oct 18, 2019 10:21:22 pm

खेती की जगह इस खेत में चल रही थी बड़ी अवैध फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देख रह गयी दंग, बड़ा जखीरा हुआ बरामद…

sitapur-police-arrested-the-arms-supplier-in-sitapur

खेती की जगह इस खेत में चल रही थी बड़ी अवैध फैक्टरी, पुलिस ने मारा छापा तो नजारा देख रह गयी दंग, बड़ा जखीरा हुआ बरामद…

सीतापुर. पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलत प्राप्त की हैं। पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान वहां से निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे और उपकरण भी बरामद किया गया हैं। पुलिस का कहना हैं कि यह शातिर युवक असलहों को बनाकर गैर जनपदों में भी बेचने का काम करता था और इसकी गिरफ्तारी के बाद इस कारोबार पर भी लगाम लगेगा।
अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार

मामला तंबौर थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव का हैं। यहां पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुयी थी कि गांव में अवैध असलहे की फैक्ट्री संचालित हैं। पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की तो पुलिस को खेत मे घुसता देखकर एक युवक वहां से भाग खड़ा हुआ जिसे दौड़ाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक खेत से दो देशी बंदूक 12 बोर,एक तमंचा 12 बोर,एक तमंचा 315 बोर,एक अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस का कहना हैं कि पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान रेउसा थाना निवासी भूखन पुत्र कंडु के रूप में हुयी हैं और इसके खिलाफ रेउसा में भी केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना हैं कि यह युवक सीतापुर समेत लखीमपुर और बहराइच जिलों में भी यह असलहों की तस्करी करता था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो