scriptभैंसों को कत्लखाने भेजने की थी तैयारी, गौ रक्षा दल की सजगता से बची जान | Patrika News
सिरोही

भैंसों को कत्लखाने भेजने की थी तैयारी, गौ रक्षा दल की सजगता से बची जान

5 Photos
2 months ago
1/5

Cattle Smuggling News : सिरोही से मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। भैंसों को रीको क्षेत्र के गोचर में बबूलों की ओट में एकत्र कर एमपी के कत्लखाने भेजने की तैयारी थी। इस बीच गौ रक्षा दल की टीम को इसकी भनक लग गई। जानकारी मिलते ही युवा पहुंचे और मवेशियों को वहां से छुड़वाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। यहां से एक व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई।

2/5

जानकारी के अनुसार रीको क्षेत्र में अलवर क्षेत्र के कुछ लोग नर भैंसों को एकत्र कर रहे थे। उन्होंने इनको गोचर में बांध रखा था।

3/5

सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल और पुलिस मौके पर पहुंची।

4/5

बबूल की झाड़ियों से भैंसों को बाहर निकाल, मेघवाल समाज के श्मशान घाट के पास बनी टंकी ले गए। वहां टीम की ओर से चारे व पानी की व्यवस्था की गई। इस बीच पशु चिकित्सक सुनील जानी ने पहुंच कर उपचार किया।

5/5

इधर, पुलिस वहां से अलवर खेरतल निवासी धीरा पुत्र रुपा वनजारा को पूछताछ के लिए थाने ले गई। धीरा ने पुलिस को बताया कि उसने निमतलाई समेत गांवों में घूम - घूम कर पशुपालकों से इनकी खरीद की है।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.