scriptVIDEO : जेवरात व नगदी लौटाकर रोडवेज कर्मचारियों ने दिया इमानदारी का परिचय | rodvej employees have returned jewellery and cash of traveller | Patrika News

VIDEO : जेवरात व नगदी लौटाकर रोडवेज कर्मचारियों ने दिया इमानदारी का परिचय

locationसिरोहीPublished: Feb 23, 2019 04:00:43 pm

Submitted by:

mahesh parbat

माउंट आबू से आबूरोड आने वाली रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला यात्री के सोने के जेवरात व नगदी बस में खो जाने पर रोडवेज कर्मचारियों ने सामान लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया।

sirohi

sirohi

आबूरोड. माउंट आबू से आबूरोड आने वाली रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला यात्री के सोने के जेवरात व नगदी बस में खो जाने पर रोडवेज कर्मचारियों ने सामान लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया।
जानकारी के अनुसार आबूरोड निवासी सोनिया टोपानी गुरुवार को माउंट आबू से आबूरोड आरजे २४ पीए २१६४ आबूरोड आगार की बस में सफर कर रही थी। इस दौरान रास्ते में कंडक्टर सीट के नीेचे महिला का पर्स गिर गया, जिसमें सोने की दो चूडिय़ां व करीब सत्रह हजार रुपएगिर गए। यात्री के पर्स देखने पर चालक मेहराज गुल व कंडक्टर विजय लखारा को अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने जेवरात व सोने के जेवरात टूल बॉक्स में रख दिए। वहीं महिला यात्री के जेवरात व नगदी नहीं मिलने पर परेशान होकर आबूरोड बस स्टैंड सपर्क किया। जिस पर कार्यशाला प्रबंधक संदीप कुमार, गार्ड कैलाश एन. घारू व प्रतापसिंह ने महिला को जेवरात व पैसे लौटाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो