scriptराजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से सीखा छाछ बनाने का तरीका | Rajasthan Royal player Rovman Powell learned how to make buttermilk from Thawari Devi | Patrika News
सिरोही

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से सीखा छाछ बनाने का तरीका

जयपुर में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान सिरोही जिले के निचलागढ़ की आदिवासी महिला थावरी देवी आकर्षण का केन्द्र रही।

सिरोहीApr 09, 2024 / 01:55 pm

santosh

rovman_powell.jpg

जयपुर में राजस्थान रॉयल के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल को छाछ बनाने का तरीका सिखातीं निचलागढ़ गांव की थावरी देवी।

आबूरोड/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। जयपुर में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान सिरोही जिले के निचलागढ़ की आदिवासी महिला थावरी देवी आकर्षण का केन्द्र रही। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाडियों ने आबूरोड के निचलागढ़ में सोलर इंजीनियर के नाम से पहचानी जाने वाली आदिवासी महिला थावरी देवी से आदिवासी क्षेत्र में घरेलू कामकाज के तरीकों को समझा।


चूल्हे पर बाजरे की रोटी बनाने के बारे में भी बताया


जयपुर के पास सांभर में खिलाड़ियों को थावरी देवी ने अपने गांव में होने वाले कामकाज, खेती में बीजों की बुवाई करना, फसलों को पानी पिलाना, चुनाई, खाना बनाना, हैंडपम्प से पानी भरकर लाना, चूल्हे पर बाजरे की रोटी बनाना व घरों में छाछ बनाने की जानकारी दी।


राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल ने थावरी देवी से गांव में छाछ बनाने का तरीका सीखा। वहीं मैच के दौरान थावरी देवी को कप्तान ने लैम्प भेंट किया था और एक खिलाड़ी ने थावरी देवी को बॉल भेंट की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो