scriptSIROHI आबूरोड की ग्राम पंचायत चनार में फ्लैगशिप योजना पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित | Organized awareness program based on flagship scheme in village pancha | Patrika News

SIROHI आबूरोड की ग्राम पंचायत चनार में फ्लैगशिप योजना पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

locationसिरोहीPublished: Feb 23, 2019 08:28:05 pm

– ग्रामीणों को बताई सरकारी योजनाएं

sirohi

sirohi

सिरोही. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, डाक, बंैकिंग, आरएसएलडीसी, कृषि, रसद, शिक्षा व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आबूरोड की ग्राम पंचायत चनार में फ्लैगशिप योजना पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सरपंच मोहन राणा, पूर्व सरपंच भंवरसिंह, लसमाराम, गोमाराम, संस्था प्रधान अशोक कुमार परमार का आतिथ्य रहा।
डाक विभाग के अश्विन कुमार, डॉ. सुखांत अग्रवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी मंछाराम, कृषि विभाग के सोहनलाल प्रजापत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैंकिंग संस्थान के वित्तीय सलाहकार पीएस भाटी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति, अटल पेंशन, मुद्रा योजना के बारे मेेें जानकारी दी। राजस्थान आजीविका कौशल ग्रामीण के अरविन्द कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं स्वरोजगार के अवसरों के बारे में बताया। स्कूली बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में विजेता को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फूलचंद ने कार्यक्रम का संचालन किया। बीके निखिल भाई व बीके अमरदीप भाई ने जैविक खेती एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो