script

VIDEO : शादी के दो वर्षबाद भी ससुराल नहीं आ रही थी पत्नी, पति की रिश्तेदार ने मित्र के साथ कर दी हत्या

locationसिरोहीPublished: May 26, 2019 12:38:33 pm

Submitted by:

mahesh parbat

– बाल अपचारी मृतक के ससुराल पक्ष के रिश्तेदार व एक अन्य मित्र ने की थी पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या, सिर कुचलकर पहचान छुपाने के किए प्रयास

आबूरोड. सियावा के जलोइयाफली में युवक की शुक्रवार को की गई हत्या का पुलिस ने राजफाश करते हुए मामले में आरोपित दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। मृतक गत दो वर्षों से पीहर में रह रही अपनी पत्नी को लेने जलोइयाफली गया था, इस दौरान मृतक के ससुराल पक्ष के रिश्तेदार व एक मित्र ने उसे रास्ते में शराब पिलाई और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। वहीं मामले में शनिवार को मृतक पक्ष के करीब २००-२५० आदिवासियों ने सशस्त्र सुसराल पक्ष पर मौताणे की मांग को लेकर चढ़ोतरा (कूच) कर दिया। सूचना मिलने पर भारी पुलिस जाब्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत किया। थानाधिकारी चपाराम के अनुसार शुक्रवार दोपहर बारह बजे सूचना मिली कि सियावा से जलोइयाफली जाने वाली सड़क के पास नाले में एक अज्ञात युवक की सिर कुचली लाश मिलने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनात के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनात नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के बाए हाथ पर लिखे नाम के आधार पर मृतक की पहचान चंदुभाई पुत्र सामीरा गरासिया निवासी उपला खापा, थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा के रूप में हुई। हत्या के कारणों की जांच करने पर पाया गया कि मृतक चंदुभाई का ससुराल सियावा जलोइयाफली में केसाराम गरासिया के घर था। मृतक की पत्नी केलीदेवी करीब दो वर्षसे अपने पीहर में बैठी थी व केसाराम उसे ससुराल नहीं भेज रहा था। मृतक के परिजनों ने कई बार पंचायती भी कि, लेकिन मृतक की पत्नी अपने ससुराल नहीं गई। उसके परिजन मृतक से रंजिश रखने लगे। पुलिस पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक के २३ मई की शाम को जलोइयाफली आने पर मृतक के ससुराल पक्ष के रिश्तेदार व उसके मित्र मिले। जहां चंदुभाई को दोनों ने शराब पिलाई, इसके बाद चंदुभाई व उनके बीच बोलचाल हो गई। इस पर दोनों युवक उसे सियावा बस स्टैंड से जलोइयाफली की तरफ ले गए व रास्ते में सड़क के किनारे बरसाती नाले में मारपीट कर पत्थरों से सिर कुचल दिया। साक्ष्य मिटाने के प्रयास हत्या करने के बाद आरोपितों ने पुलिस की गिरत से बचने के लिएमृतक का सिर बुरी तरह पत्थरों से कुचल कर साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए, लेकिन युवक के हाथ पर लिखे नाम से उसकी पहचान हो गई। पुलिस उप अधीक्षक प्रवीणकुमार के निर्देश पर गठित टीम ने विभिन्न स्थानों पर दस्तयाब कर मामले में आरोपित दो बाल अपचारियों को दस्तयाब किया और पुलिस संरक्षण में रखा। मौताणे की मांग को लेकर तीर-कमान के साथपहुंचे आदिवासी वहीं घटना के बाद मृतक के गांव अमीरगढ़ समेत आसपास के इलाके से मौताणे की मांग को लेकर आदिवासी तीर-कमान, कुल्हाड़ी, धारियां, लाठियों के साथजलोइयाफली पहुंचे। करीब एक दर्जन जीप-टैक्सियों में सवार होकर २००-२५० के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर रीको थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता व आरएसी मौके पर पहुंची। एकबारगी गांव छावनी में तब्दील हो गया।पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर समझाइश के प्रयास किए। जिसके बाद दोनों पक्षों में मौताणे की राशि को लेकर चर्चा चलती रही। जहां एक तरफ आदिवासी पुरुष मौताणे को लेकर चर्चा कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफकुछ आदिवासी महिलाएं मृतक को लेकर विलाप करतीं दिखाई दी, अन्य महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाती रही।

ट्रेंडिंग वीडियो