scriptस्कूल में प्रवेशोत्सव, बालसभा, शाला दर्पण पोर्टल समेत अन्य बिन्दुओं पर मंथन | Enthusiasts in school, brainstorm at other points including Bal Sabha, | Patrika News

स्कूल में प्रवेशोत्सव, बालसभा, शाला दर्पण पोर्टल समेत अन्य बिन्दुओं पर मंथन

locationसिरोहीPublished: Aug 16, 2019 07:50:21 pm

– पिण्डवाड़ा ब्लॉक की दो दिवसीय वाक्पीठ बालिका स्कूल नितौड़ा में शुरू

sirohi patrika

sirohi

सरूपगंज. पिण्डवाड़ा ब्लॉक की दो दिवसीय सत्रारंभ राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संस्था प्रधानों की वाक्पीठ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नितौड़ा में शुक्रवार को शुरू हुई। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीदेवी व पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया रहे। विशिष्ट अतिथि नितौड़ा सरपंच शांतिलाल भील, उपसरपंच राजूभाई रावल, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर, पिण्डवाड़ा सीबीईओ भंवरलाल पुरोहित, एडीपीसी अमरसिंह देवड़ा, एपीसी कांतिलाल खत्री, सहायक निदेशक मूलशंकर, बीईईओ जगदीश रावल, नितौड़ा पीईईओ चन्द्रा खत्री, वाक्पीठ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र पुरोहित, सचिव सुभाष चन्द्र रावल रहे।
वाकपीठ संयोजिका शशिप्रभा वैष्णव ने बताया कि वाक्पीठ का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। संस्था प्रधान ओमप्रकाश सिंदल ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव बढ़ाने, हिम्मतराम रावल ने सामूदायिक बालसभा का प्रभारी संचालन करने, महेन्द्र राजपुरोहित ने आदर्श प्रार्थना सभा, महेन्द्रसिंह ने शाला दर्पण पोर्टल, ऑनलाइन प्रक्रिया, माणकराम ने गृहकार्य योजना, शिक्षण व्यवस्था, देवाराम मीणा ने मीना मंच, विज्ञान क्लब समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए। वाक्पीठ का समापन शनिवार को होगा। कार्यक्रम का मंच संचालन सुभाष चन्द्र ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो