script

दाऊदी बोहरा समाज ने मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

locationसिरोहीPublished: Nov 20, 2018 06:55:53 pm

– मंडार में प्रमुख मार्गों से निकाला जुलूस

sirohi

sirohi

मंडार. कस्बे में मंगलवार सुबह दाऊदी बोहरा समाज के आमिल साहब अजीज शाकिर की अगुवाई में राजसी ठाठ-बाट के साथ परम्परागत वेश में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया।
इस मौके पर समाज के बच्चों, बुजुर्गों ने जलसे व बाजे-गाजे के साथ 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफूद्दीन साहब के निर्देशानुसार प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला। इसमें बच्चे व बुजुर्ग कुरआन की आयात व धर्म के उद्घोष कर रहे थे। घरों को बिजली की सुन्दर लडिय़ों से सजाया। सुबह से ही समाज के लोगों में पर्व को लेकर उत्साह था। सुबह नौ बजे मस्जिद-ए-ईरम से जुलूस बोहरा गली, मेगा हाईवे, सरकारी अस्पताल, बस स्टैण्ड, सदर बाजार, लक्ष्मी मंदिर, हनुमान मंदिर, महावीर स्टोर्स से पुन: मस्जिद पहुंचा। इसके पूर्व मस्जिद के बाहर शेख खुजैमा भाई, मुल्ला मोहम्मद भाई, महेता जुजरभाई व लाइटवाला मोहम्मद भाई की अगुवाई में जमकर अतिशबाजी की। नन्हे बालक-बालिकाएं व युवा शेरवानी व कशीदेदार टोपी पहनकर हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे। महिलाएं भी परम्परागत बुरका व आभूषण पहनकर मस्जिद पहुंचीं जहां नमाज के बाद खुशियां मनाई। आमिल साहब ने सैयदना मुफद्दल सैफूद्दीन का धर्म संदेश सुनाया। समाजबंधुओं को सच्चाई के मार्ग पर चलने, किसी का बुरा नहीं करने, जाने-अनजाने में गुनाह होने पर क्षमायाचना करने, आपस में भाईचारा बढ़ाने, गुरुओं के उपदेशों को अपनाकर चलने, सच्चा देश भक्त बनने तथा नमाज की पाबंदी का संदेश दिया। शेख सैफूद्दीन भाई, शेख यूसुफ भाई, शेख हसीमुद्दीन, बुरहानी प्लाजा, कादिर भाई मेडिकल वाले, कुतुबभाई व मोहसीन भाई मोटरवाले समेत दर्जनों समाजबंधु उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो