scriptक्षतिग्रस्त रपट से आवागमन में बाधा | damaged sliding | Patrika News

क्षतिग्रस्त रपट से आवागमन में बाधा

locationसिरोहीPublished: Nov 21, 2018 04:27:16 pm

Submitted by:

mahesh parbat

क्षतिग्रस्त रपट से आवागमन में बाधा

sirohi

sirohi

आबूरोड. जिलेभर में वर्ष २०१५ में भारी बारिश से कई स्थानों पर नदी पर आवागमन के लिए बनाई रपट क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसको आज दिन तक मरम्मत की दरकार है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आबूरोड के सूरपगला से ईडरमाल की ओर जाने वाली रपट का भी यहीं हाल है। सुरपगला-ईडरमाल मार्ग पर दोनों छोर पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त रपट की ओर आज दिन तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है, कई बार इस रपट के निर्माण के लिए खाखा तैयार किया, लेकिन सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया, इससे इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रपट का निर्माण नहीं होने के कारण सुरपगला, ईडरमाल व बांधियागढ़ के साथ कई फलियों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सेतू का काम करती है रपट
ग्रामीणों ने बताया कि राशन से लेकर गेहूं पिसवाने के लिए भी इसी रपट से सुरपगला तक जा सकते है। ऐसे में क्षतिग्रस्त रपट में काफी परेशानी होती है। खास तौर पर बारिश के दिनों में नदी में पानी का बहाव तेज रहने व रपट क्षतिग्रस्त होने से लोगों के बहकर जाने का खतरा बना रहता है। यहीं नहीं तेज वेग से पानी चलने के कारण ग्रामीण मक्का पिसवाने के लिए सुरपगला भी नहीं आ सकते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो