script

जिला स्तरीय प्रतियोगिता: निबंध में दिलीप, चित्रकला में दिव्या व प्रश्नोत्तरी में भव्या प्रथम

locationसिरोहीPublished: Jul 22, 2019 09:39:13 pm

-जल शक्ति अभियान में प्रतियोगिताएं

sirohi patrika

sirohi

सिरोही. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जल शक्ति व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं हुईं। प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावंत का आतिथ्य रहा।
इनमें पांचों ब्लॉक में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध में 14, प्रश्नोत्तरी में 15 व चित्रकला में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें ललिता देवंदा, वर्षा त्रिवेदी, मीनाक्षी सोलंकी, महेन्द्र कुमार कुम्हार, विपिन गहलोत, देवीलाल, गजेन्द्र कोटेसा, राजेश कोठारी, प्रमिला पोरवाल, रमेश कुमार चौधरी, रीना कोटेसा, भारती सुथार, अशोक गिरी, विक्रमादित्य निर्णायक रहे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि निबंध में नवीन भवन स्कूल के दिलीप सुथार प्रथम, नवीन भवन स्कूल के सूरज सुथार द्वितीय, शिवगंज बालिका स्कूल की हफ्सा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में वासा स्कूल की दिव्या कुमारी प्रथम, तंवरी स्कूल के कमलेश सुथार द्वितीय व रेवदर स्कूल के खेताराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी में सिरोही बालिका स्कूल की भव्या बाफना प्रथम, किंवरली स्कूल के पीयूष गुर्जर द्वितीय व मंडार स्कूल के रवीन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाटकड़ा स्कूल संस्था प्रधान अमृतलाल माली का भी सहयोग रहा। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संचालन विक्रमादित्य व गोपालसिंह राव ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो