scriptvideo story: जोश और उत्साह के बीच छलका श्रम | amritam-jalam-abhiyan | Patrika News

video story: जोश और उत्साह के बीच छलका श्रम

locationसिरोहीPublished: May 26, 2019 10:28:05 am

Submitted by:

mahesh parbat

– राजस्थान पत्रिका अमृतम जलम अभियान -श्रम की बूंदों से निखरा तालाब

sirohi

sirohi

आबूरोड.जलाशयों में बरसात के पानी की आवक और मवेशियों, कृषि के लिए जल संरक्षण को लेकर रविवार को लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ तालाब की खुदाई कर पुण्य कमाया। राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान में लोगों ने पूरे जोश के साथ भागीदारी निभाई। स्वंय सेवी संस्था एवं अन्य लोग में गैंती, तगारी, फावड़े लेकर अपने जलाशयों पर पहुंचे। पत्रिका के साथ ब्रह्माकुमारी संस्था इस तालाब की सफाई के पुनीत कार्य में भागीदार बनी। लोगों ने यहां तालाब में बरसात के पानी की आवक के अवरोध हटाए। कोई गैंती फावड़ा लेकर मिट्टी खोदने में व्यस्त दिखाए तो कोई तालाब के कैचमेंट एरिया से झाडिय़ां और खरपतवार और पत्थर हटाता नजर आया। सबने पानी की महत्ता को समझते हुए तालाब को गहरा करने में आहूति दी। श्रमदान के बाद जल संरक्षण का संकल्प लिया।
तालाब का होगा सौदर्यकरण
श्रमदान के दौरान ब्रह्मकुमारी संस्था के बीके भरत भाई ने बताया कि तालाब के चारों ओर दीवार बनवाई जा रही है, आने वाले समय में तालाब का और सौदर्यकरण होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो