scriptशान से फहरेगा तिरंगा, जिलामुख्यालय पर 38 जनों का होगा सम्मान | 38 people will be honored at tricolor, District Headquarters | Patrika News

शान से फहरेगा तिरंगा, जिलामुख्यालय पर 38 जनों का होगा सम्मान

locationसिरोहीPublished: Aug 14, 2019 06:41:44 pm

-प्रभारी मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी करेंगे ध्वजारोहण

sirohi

sirohi

सिरोही. आजादी के जश्न का दिन स्वतंत्रता दिवस शहर समेत जिलेभर में गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालय, शिक्षक संस्थानों समेत विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के अरविंद पैवेलियन में होगा।यहां जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी सवेरे 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर को कोटा के लिए रवाना होंगे।
जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 38 जनों का सम्मान होगा। इसमें विजय त्रिवेदी, वाणिज्यकर वृत सिरोही के वाहन चालक मोहम्मद अयूब, बाल विकास परियोजन अधिकारी सिरोही के लेखाधिकारी गोविन्दसिंह चौधरी, तहसील कार्यालय सिरोही के भू-अभिलेख निरीक्षक बद्रीनारायण पटेल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेरमंडवाड़ा के अध्यापक छगनलाल मेघवाल, प्रमुख चिकित्साधिकारी कार्यालय के मोहम्मद खान, दिलीप पटेल, नगर परिषद की जमादार जग्गु, नेहरू युवा मंडल कालन्द्री, उड़ ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भरत कुमार, आदर्श विद्या मंदिर पोसालिया के छात्र नरपत लाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर के छात्र प्रकाश कुमार, छात्र अल्पेश कुमार, छात्र आयुष अग्रवाल एवं आदर्श विद्या मंदिर शिवगंज की छात्रा दक्षा सोनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ोली की छात्रा महिमा कुमारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उथमण की छात्रा निकेश कंवर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिका दक्षा पुरोहित व व्याख्याता इन्द्रा खत्री, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनादर के प्राधानाचार्य अशोक कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कुक चेलाराम, आत्मा परियोजना सिरोही के डॉ प्रकाश गुप्ता, मंडार के रमेश चौधरी, उर्मिला चौधरी, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग सरूपगंज के ललित मोहन दाधीच, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड के चिकित्साधिकारी डॉ. एमएल हिण्डोनिया, जाम्बुडी की एएनएम लक्ष्मी भील, नगर पालिका आबूपर्वत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय राणा, सफाईकर्मी मुकेश, जिला कारागृह सिरोही के प्लाटून कमांडर मंगलाराम, शिवगंज उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, सिरोही तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सिरोही के पटवारी सूर्य प्रकाश रांगी, जिला परिवहन विभाग के सूचना सहायक राकेश कुमार, राजकीय कन्या छात्रावास मानपुर की अध्यापक हेमलता, भू अभिलेख शाखा के पटवारी कल्पेश कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड सिरोही के सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार, सिरोही वन रक्षक मानसिंह मीणा का सम्मान किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो