scriptवाहन चेकिंग के दौरान लगता है जाम, लोगों की परेशानियों से पुलिस बेपरवाह | Outpost Police Outpost | Patrika News

वाहन चेकिंग के दौरान लगता है जाम, लोगों की परेशानियों से पुलिस बेपरवाह

locationसिंगरौलीPublished: Feb 14, 2019 06:26:59 pm

Submitted by:

Anil kumar

पुलिस चेकिंग से लगता है घंटों जाम, स्कूल बसें भी हो रही शिकार

new-pain-in-debt-relief-for-three-thousand

new-pain-in-debt-relief-for-three-thousand

गोरबी. यहां पुलिस चौकी के सामने रेलवे गेट के बगल में रोज जांच के नाम पर पुलिस की ओर से लगाया जाने वाला नाका ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना है। शिकायत है कि वहां रोज शाम को पुलिस वाहनों की जांच के लिए नाका लगाती है और वसूली की जाती है जबकि पुलिस की इस हरकत से ग्रामीण तथा दूसरे लोगों को घंटों जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है।
ग्रामीणों के अनुसार गोरबी चौकी के सामने पुलिस की ओर से वाहन जांच के लिए नाका लगाया जाता है। इसके बगल में रेलवे गेट है जो दिन में लगभग 20 बार बंद होता है जबकि यहां से रोज हजारों टेलर कोयला लेकर निकलते हैं। रेलवे गेट बंद होने के कारण तो जाम लगता ही है। इस कारण ग्रामीण परेशान होते हैं और पुलिस नाके के चलते जाम की समस्या और गहरा जाती है। इसके चलते रोज शाम को गोरबी के बाजार में दो-तीन घंटे जाम की स्थिति रहती है और लोगों को आवागमन में मुश्किल होती है मगर शिकायत है कि पुलिस समस्या का निराकरण या उसे कम करने की जगह अपना नाका लगाकर समस्या को और बढ़ा रही है। जाम की इस हालत के कारण बस में सवार कई स्कूलों के विद्यार्थी शाम को काफी देरी से घर पहुंच पाते हैं। इसलिए ग्रामीणों ने पुलिस से समस्या के निराकरण की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो