scriptसिंगरौली में रेत खदानों और अवैध डंप पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात वाहन जब्त | Major operation by mining dept in Singrauli and seven vehicle seized | Patrika News
सिंगरौली

सिंगरौली में रेत खदानों और अवैध डंप पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात वाहन जब्त

खनिज कारोबारियों में मची अफरा-तफरी, एक हजार घन मीटर रेत का डंप भी पकड़ाया, वसूली जाएगी 25 लाख की पेनाल्टी

सिंगरौलीSep 16, 2018 / 11:36 pm

Anil singh kushwah

Major operation by mining dept in Singrauli and seven vehicle seized

Major operation by mining dept in Singrauli and seven vehicle seized

सिंगरौली. खनिज विभाग, एसडीएम एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में रविवार को रेत खदान रेही एवं खम्हरिया स्थित खदानों पर कारवाई की गई। जिसमें अवैध रेत खनन कर रहे आधा दर्जन हाईवा, 2 टै्रक्टर व एक जेसीबी मशीन समेत सात वाहनों को जप्त कर लिया है। इस कारवाई से रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि रेत खदान में अवैध उत्खनन की शिकायत जिला एवं स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी।
कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज प्रभारी अधिकारी एके राय, चितरंगी एसडीएम संजय जैन, खनिज निरीक्षक विद्याकांत तिवारी व समयलाल गुप्ता तथा जियावन पुलिस टीम ने रेही व खम्हरिया रेत खदान में दबिश दी। और, आधा दर्जन हाईवा, एक जेसीबी व दो टै्रक्टर रेत समेत पकड़ लिये। बताते चलें कि रेही एवं खम्हरिया रेत खदान में एक महीने से अवैध उत्खनन की शिकायत जिला एवं स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दी दबिश
अमले ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। कहा, अवैध गौण खनिज उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो भी शामिल होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्खनन टै्रक्टरों से कराकर डंप किया जा रहा था। और बाद में बहरी के कारोबारी डेविड सिंह व अन्य के द्वारा अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। एसडीएम संजय जैन व खनिज अधिकारी एके राय ने कार्रवाई की पुष्टि की। और, कहा यह लगातार जारी रहेगी।
वसूली जाएगी 25 लाख की पेनाल्टी
राय ने बताया, रेत कारोबारी द्वारा दबंगई पूर्वक नदी से रेत उत्खनन और डंप किया जा रहा था। जहां संयुक्त टीम ने दबिश देेकर 1 हजार घन मीटर अवैध रेत का भण्डारण पकड़ा। जिसकी पेनाल्टी 25 लाख रूपये होगी। बताया भंडारण कराने में बहरी के डेविड सिंह सहित अन्य के नाम सामने आ रहे हैं। वाहनों को जप्त कर लिया गया है। और कितने क्षेत्रफल में उत्खनन किया गया है उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

Home / Singrauli / सिंगरौली में रेत खदानों और अवैध डंप पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, सात वाहन जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो