script

चोरी की 13 बाइकों के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, देखिए कैसे वारदात को देते थे अंजाम

locationसिंगरौलीPublished: Jul 11, 2018 02:38:42 pm

Submitted by:

suresh mishra

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, विंध्यनगर पुलिस की कार्रवाई, दो गुट बनाकर आरोपी करते बाइक चोरी

6 accused arrested with 13 bikers in singrauli police

6 accused arrested with 13 bikers in singrauli police

सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से हो रही बाइक चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दर्जनभर चोरी की बाइक बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल व एएसपी प्रदीप शेन्डे के निर्देशन में विंध्यनगर थाना प्रभारी संतोष तिवारी व चौकी प्रभारी जयंत रामायण मिश्रा की गठित टीम ने की है।
ये है मामला
एसपी ने बताया कि घटना दिवस बीते 6 जुलाई को जयंत निवासी संजय यादव ने बाइक चोरी की शिकायत जयंत चौकी में दर्ज कराई, जबकि इससे पहले भी बाइक चोरी की शिकायतें विंध्यनगर थाने में दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस विवेचना में जुट गई। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी संतोष उर्फ महादेव साहू पुत्र मुन्नीलाल शाहू निवासी बरगवां को दबोचा। जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी।
13 बाइक बरामद
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने दूसरे साथी सुरेश साहू पुत्र रामउग्रह निवासी जैतपुर के साथ चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। जिसके बाद चोरी की 13 बाइक बरामद हुई। एसपी इकबाल ने बताया कि दोनों शातिर चोर रविवारीय बाजार के दिन जयंत के महुआ बाजार व शक्तिनगर बाजार में खड़ी बाइकों की चोरी करते थे।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
जिले में हो रही बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एसपी रियाज इकबाल के निर्देशन, एसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन व सीएसपी अनिल सोनकर के नेतृत्व में विन्ध्यनगर टीआई संतोष तिवारी व चौकी प्रभारी रामायण प्रसाद मिश्रा की टीम में शामिल पुलिस कर्मियों में आरपी सिंह, अजीत सिंह, जगत बहादुर सिंह, जिवेंद्र मिश्रा, रामायण द्विवेदी, आर प्रकाश सिंह की भूमिका रही।
चोरी की बाइक खरीदने वाले पहुंचे जेल
एसपी इकबाल ने बताया कि चोरी की बाइक खरीदने वाले सुरेश साहू पुत्र मंगल शाहू निवासी ग्राम पतेरी, छोटकउ केवट पुत्र राम शरण निवासी पतेरी, संदीप शाहू उर्फ राजू पुत्र सूर्यदीन साहू ग्राम बरहवा टोला, भोला प्रसाद पुत्र गहरु साहू निवासी ग्राम पतेरी सभी थाना बरगवां व अशोक शाहू पुत्र रविचंद्र शाहू निवासी ग्राम अमिलिया थाना माड़ा को गिरफ्तार कर धारा 411, 414 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो