scriptराजस्थान में यहां अचानक पलटा मौसम, तेज अंधड़ के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश | weather change in sikar rain with storm breaking | Patrika News

राजस्थान में यहां अचानक पलटा मौसम, तेज अंधड़ के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश

locationसीकरPublished: Apr 11, 2019 06:23:02 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर जिले में गुरुवार को तपती दोपहरी के बाद शाम को अचानक मौसम पलट गया। शाम 5 बजे तेज धूलभरी आंधी चलने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई।

सीकर जिले में गुरुवार को तपती दोपहरी के बाद शाम को अचानक मौसम पलट गया। शाम 5 बजे तेज धूलभरी आंधी चलने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई।

राजस्थान में यहां अचानक पलटा मौसम, तेज अंधड़ के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश

सीकर।
सीकर जिले में गुरुवार को तपती दोपहरी के बाद शाम को अचानक मौसम पलट गया। शाम 5 बजे तेज धूलभरी आंधी चलने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के नीमकाथाना, गणेश्वर सहित कई इलाकों में मौसम पलटा और तेज बारिश शुरू हो गई। बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने बुधवार को ही प्रदेश के 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसमें सीकर, चूरू और झुंझुनूं भी शामिल है। जिले में गुरुवार को दोपहर बाद तक तेज धूप थी। इसके बाद शाम होते होते आसमान में घने बादल छा गए और फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (Rain) शुरू हुई। जो 15 मिनट तक चली। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं का कम दबाव का क्षेत्र बनने से इस सप्ताह में शेखावाटी सहित प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मौसम में उलटफेर रहेगा। मौसम विभाग का दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों में आंधी, बिजली गर्जना और बवंडर का जोर रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट कम ही रहेगी लेकिन गर्म हवाओं का जोर जारी रहेगा। हालांकि हवाओं की गति में कमी आएगी। इसके अलावा बदलते मौसम के पीछे बार-बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में बदलाव आ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो