script95 की स्पीड से जयपुर से सीकर पहुंची ‘सपनों की ट्रेन’, पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर | sikar jaipur train reached first time at sikar railway station | Patrika News

95 की स्पीड से जयपुर से सीकर पहुंची ‘सपनों की ट्रेन’, पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर

locationसीकरPublished: Oct 22, 2019 06:15:31 pm

Submitted by:

Naveen

Sikar Jaipur Train : लंबे समय से इंतजार कर रहे रेल यात्रियों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब जयपुर-सीकर ट्रेन ( Sikar Jaipur Train Reached at Sikar Railway Station ) मंगलवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर सीकर पहुंची।

95 की स्पीड से जयपुर से सीकर पहुंची 'सपनों की ट्रेन', पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर

95 की स्पीड से जयपुर से सीकर पहुंची ‘सपनों की ट्रेन’, पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर

सीकर।
Sikar Jaipur Train : लंबे समय से इंतजार कर रहे रेल यात्रियों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब जयपुर-सीकर ट्रेन ( Sikar Jaipur Train Reached at Sikar Railway Station ) मंगलवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर सीकर पहुंची। इसी दौरान शेखावाटी रेल विकास समिति सहित शहरवासियों ने ट्रेन चालक व गार्ड का शानदार स्वागत किया। ट्रेन चालक मुकेश यादव ने बताया कि ट्रेन 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से रवाना हुई। रींगस, पलसाना होते हुए ट्रेन तय समय दोपहर एक बजकर 13 मिनट की बजाय 10 मिनट पहले सीकर स्टेशन पहुंची। ट्रेन की स्पीड 95 किमी प्रति घंटा रही।

यह भी पढ़ें

देखें VIDEO: 30 फीट की ऊंचाई पर दौड़ी सीकर-जयपुर ट्रेन, यात्रियों ने पहली बार देखा ऐसा रोमांचक नजारा

पहले दिन 650 यात्रियों ने सफर किया। ट्रेन के सीकर आगमन पर चालक व गार्ड का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बता दें कि सीकर जयपुर ट्रेन के लिए काफी वर्षों से मांग चल रही थी। सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रींगस रेलवे स्टेशन पर वीसी के जरिए सीकर जयपुर ट्रेन का उद्घाटन किया। इसी के साथ शेखावाटी के यात्रियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। इस दौरान समिति के मीडिया प्रभारी बीएल मील, बलबीर सिंह, दिनेश जाखड़, महावीर पुरोहित सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

सपना साकार… सीकर-जयपुर ट्रेन शुरू, रेल मंत्री ने रींगस में VC के जरिए किया उद्घाटन

95 की स्पीड से जयपुर से सीकर पहुंची 'सपनों की ट्रेन', पहले दिन इतने यात्रियों ने किया सफर

सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन ( Sikar Jaipur Train Time Table )

रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 79603 सप्ताह में छह दिन दोपहर 2 बजे सीकर से रवाना होगी। 2.32 पर पलसाना और 3 बजकर 5 मिनट पर यह ट्रेन रींगस स्टेशन पहुंचेगी। 4 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी। 1 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन सीकर पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो