scriptराजस्थान ऋण माफी योजना 2018 : इन नियमों से माफ हुआ 520 किसानों का एक करोड़ 87 लाख का ऋण | Rajasthan loan waiver scheme 2018 benefits start to Farmers | Patrika News

राजस्थान ऋण माफी योजना 2018 : इन नियमों से माफ हुआ 520 किसानों का एक करोड़ 87 लाख का ऋण

locationसीकरPublished: May 26, 2018 06:09:38 pm

Submitted by:

vishwanath saini

rajasthan karj mafi : ग्राम सेवा सहकारी समिति गुढ़ागौडज़ी ने कर्जा माफी योजना के तहत 520 किसानों के एक करोड़ 87 लाख रुपए के ऋण माफ किए गए हैं।

kisan ka loan

loan mafi yojana

गुढ़ागौडज़ी (झुंझुनूं).

राजस्थान सरकार के बजट 2018 की घोषणा ऋण माफी का किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौडज़ी इलाके से अच्छी खबर आई है। ग्राम सेवा सहकारी समिति गुढ़ागौडज़ी ने कर्जा माफी योजना के तहत 520 किसानों के एक करोड़ 87 लाख रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण माफ किए गए हैं।

 

READ : जेठ से लेकर सहेली के चाचा तक की थी गंदी नजर, मौका मिलते ही कर डाला Rape

 

इस ग्राम सेवा सहकारी समिति गुढ़ागौडज़ी के अधिन गुढ़ागौडज़ी, गुढ़ाबावनी, टोड़ी व दूडिय़ां ग्राम पंचायतें आती हैं। समिति के व्यवस्थापक महावीर प्रसाद सैनी के अनुसार 30 सितम्बर 2017 इस समिति के 6 50 किसानों के 2 करोड़ 23 लाख रुपए का ऋण बाकी था। जिसमें 50 हजार रुपए तक के ऋण माफी योजना में आने वाले 520 किसानों के एक करोड़ 87 लाख रुपए के ऋण माफी की स्वीकृति हो चुकी है।

ऋण माफी योजना 2018 में कुछ किसानों के आधार व भामाशाह कार्ड लिंक नहीं होने से उन्हे अभी तक उसका फायदा नहीं मिला है। इस प्रकार के किसान आधार व भामाशाह कार्ड का लिंक करवाकर योजना का फायदा उठा सकते हैं। इसके जिन किसानों की मौत हो चुकी है उनके परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र पेश करके ऋण माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अल्पकालीन फसली ऋण माफी शिविर का आयोजन होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो