script10 दिन पहले ही गांव में आए युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, कब्रिस्तान में इस हालत में मिला शव | khandela youth murder crushed the head with stones in jhunjhunu | Patrika News
सीकर

10 दिन पहले ही गांव में आए युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, कब्रिस्तान में इस हालत में मिला शव

Murder of Youth in Jhunjhunu : खंडेला थाना इलाके के कोटड़ी लुहारवास ग्राम पंचायत के ग्राम तिवाड़ी की ढ़ाणी के विक्रमजीत उर्फ पिन्टू शर्मा (30) पुत्र श्यामलाल शर्मा की रविवार रात को किसी ने सिर पर पत्थरों वार कर हत्या कर दी।

सीकरJul 09, 2019 / 06:25 pm

Vinod Chauhan

Murder of Youth in Jhunjhunu : खंडेला थाना इलाके के कोटड़ी लुहारवास ग्राम पंचायत के ग्राम तिवाड़ी की ढ़ाणी के विक्रमजीत उर्फ पिन्टू शर्मा (30) पुत्र श्यामलाल शर्मा की रविवार रात को किसी ने सिर पर पत्थरों वार कर हत्या कर दी।

10 दिन पहले ही गांव में आए युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, कब्रिस्तान में इस हालत में मिला शव

खंडेला.

murder of Youth : खंडेला थाना इलाके के कोटड़ी लुहारवास ग्राम पंचायत के ग्राम तिवाड़ी की ढ़ाणी के विक्रमजीत उर्फ पिन्टू शर्मा (30) पुत्र श्यामलाल शर्मा की रविवार रात को किसी ने सिर पर पत्थरों वार कर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे ने खून से सने शव को कब्रिस्तान के पास फेंक गए। सोमवार सुबह को वहां से गुजरने वालों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से उसके ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त की। इसके बाद युवक के शव को उदयपुरवाटी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने युवक की हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया।


मृतक वर्तमान में गुडग़ांव में अपने भाई के साथ रहकर वहां पर ड्राइवर का काम करता था। करीब दो वर्ष से वह गुडग़ांव में ही रह रहा था। दस पन्द्रह दिन पहले ही वह गांव आया था। रविवार शाम करीब तीन चार बजे मृतक अपने गांव तिवाड़ी की ढ़ाणी से गुडग़ांव जाने के लिए निकला था।


मृतक युवक का बड़ा भाई प्रमोद कुमार शर्मा जो कि काफी समय से गुडग़ांव रहकर काम करता है। मृतक युवक इससे पहले उदयपुरवाटी में जीप आदि छोटे वाहनों की ड्राइवरी करता था। युवक के पिता श्यामलाल की करीब बीस वर्ष पहले मौत हो चुकी है। दोनों भाईयों से बड़ी ***** है जिसकी शादी हो चुकी है।


सूत्रों की माने तो हत्या के आरोप में पुलिस ने करीब पांच छह लोगों को राउंडअप किया है। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव उदयपुरवाटी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में ही रखा हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो