scriptGaurav Yatra LIVE : लक्ष्मणगढ़ विकास मंच का भाजपा में विलय, अब यह राजकुमारी भी ज्वाइन कर सकती है BJP | cm raje in Laxmangarh sikar | Patrika News
सीकर

Gaurav Yatra LIVE : लक्ष्मणगढ़ विकास मंच का भाजपा में विलय, अब यह राजकुमारी भी ज्वाइन कर सकती है BJP

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरSep 24, 2018 / 02:47 pm

vishwanath saini

gaurav yatra in laxmangarh sikar

cm raje in laxmangarh

सीएम वसुंधरा राजे सभा को सम्बोधित करने के लिए फतेहपुर के बाद अब दोपहर ढ़ाई बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंच चुकी हैं। इसके बाद सीकर आएंगी।

मुख्यमंत्री पहुंची लक्ष्मणगढ़ सभा में। जल्द करेगी सभा को संबोधित। यहां से रसीदपुरा प्याज मंडी जाने का है कार्यक्रम। दावेदारों में मची भीड़ का श्रेय लेने की सियासत।

लक्ष्मणगढ़ की राजनीति में वर्षों तक मजबूत पहचान रखने वाले लक्ष्मणगढ़ विकास मंच का भाजपा में विलय हो गया। मुख्यमंत्री राजे ने मंच के संयोजक दिनेश जोशी को समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं सीकर की सभा में पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है। दोनों के भाजपा में शामिल होने से खासकर सीकर जिले के सियासी समीकरण बदल गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिनेश जोशी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लगवाए जय-जय राजस्थान नारे।
प्रदेशाध्यक्ष ने घर में मांगा समर्थन
प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अपने गृह जिले सीकर में कार्यकर्ताओं से मेहनत के दम पर पार्टी को दुबारा सत्ता में लाने का आह्मन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है।

फतेहपुर में सीएम सभा की झलकियां

दोपहर १.०६ मिनट पर निर्धारित समय से दो घंटे देरी से पहुंची सीएम राजे।

-हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकारा
-तबीयत खराब। बार बार खांस रही हंै
-नाक पर लगा रखा है रुमाल
-लाल रंग की साडी पहनकर आई हैं राजे
-सीएम का सम्बोधन
-फतेहपुर को अक्टूबर तक नहर का पानी मिलेगा
– अगले साल खुलेगा मेडिकल कॉलेज
-मार्च 2019 में विवि का भवन बन जाएगा
-मुख्यमंत्री बोलीं- मेरे हाथ में जादू का डंडा नहीं जो पांच साल में 50 साल की बीमारी को दूर कर दूं
– रेल पटरी पर आ चुकी है इसे दौड़ाने के लिए फिर से आपका प्यार, साथ और विश्वास चाहिए
-सीएम राजे ने 5 साल और मांगे
-स्कूलों में पहले ताले लगा करते थे लेकिन अब ऐसा नही है
-अब राज्य कि शिक्षा बहुत अच्छी हो गई है, अब राज्य शिक्षा में दूसरे नम्बर पर
-सरकार में आई तब ढाई लाख करोड़ का कर्जा था
-4 करोड़ से कृषि कॉलेज का भवन बन रहा है
-तीन जीएसएस बने और तीन बन रहे हैं
-किसी ने नहीं मांगा फिर भी हमने यह काम कारवया हैं
– यह पहली सरकार हैं, जिसने भेदभाव नहीं किया
-36 कॉम को साथ ले जाकर करने का काम हमने किया हैं
-बीमारू प्रदेश का दाग आज भी माथे पर लगा हुआ है
-यह हमारा अपमान हैं, मेहनत की है हमने
-12 12 घंटे काम किया है, हमने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी
-ये पूरा परिवार एक है, चुनाव से पहले एक दूसरे होते है आमने सामने, लेकिन चुनाव के बाद हम सब एक
-हम नही चाहते कि ये राज्य बीमारू प्रदेश रहे
-2600 करोड़ का खर्चा हुआ है भामाशाह बीमा योजना में अब तक
-प्रधानमंत्री जी ने भी माताओं बहनों का धयान रखा
-सीएम ने कांग्रेस की निशुल्क दवा योजना पर साधा निशाना
-हमने 2100 करोड़ का इलाज और 500 करोड़ की निशुल्क दवा योजना चलाई
-कोई भ्रष्टाचार नहीं है राशन में
-कांग्रेस के राज में 8 महीने पेंसन नहीं मिलती थी
– फांसी की सजा सुनाने का काम किया
-छोटी बच्चियों के साथ रेप करने पर
-जनता की आवाज की ऊपर उठाने का काम हम करते हैं
-गलतियां हो सकती हैं आप साथ बनाए रखे
-रेल पटरी पर आ गई है अब इसे बरकरार रखना है
-हमारा साथ देना है
– लाभार्थियों को मंच पर बुलाया
-खुद बता रही हैं कैसे कैसे लाभ मिला
दोपहर करीब २ बजे सीएम लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गईं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो