scriptनगर पालिका के सामने 14वें दिन भी धरना जारी, नर्सरी खुर्दबुर्द करने का मामला | fourteen day of nursery protest in neem ka thana | Patrika News

नगर पालिका के सामने 14वें दिन भी धरना जारी, नर्सरी खुर्दबुर्द करने का मामला

locationसीकरPublished: Jan 28, 2019 06:19:32 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर जिले के नीमकाथाना में नगर पालिका के सामने पीडि़त इंन्द्राज सैनी को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज संघर्ष समिति का धरना आज 14वें दिन भी जारी रहा।

सीकर जिले के नीमकाथाना में नगर पालिका के सामने पीडि़त इंन्द्राज सैनी को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज संघर्ष समिति का धरना आज 14वें दिन भी जारी रहा।

नगर पालिका के सामने 14वें दिन भी धरना जारी, नर्सरी खुर्दबुर्द करने का मामला

नीमकाथाना (सीकर).

सीकर जिले के नीमकाथाना में नगर पालिका के सामने पीडि़त इंन्द्राज सैनी को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज संघर्ष समिति का धरना आज 14वें दिन भी जारी रहा। समिति ने आंदोलन को आगे ओर तेज करने लिए लोगों से विचार विमर्श कर रही है। चौदह दिनों के अंतराल में समिति ने पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान के पुतले की शव यात्रा निकाले से लेकर अनेक तरह के प्रदर्शन कर लिए। वाबजूद इसके शहरी सरकार कुंभकरर्णी निंद से नहीं जग रही है। धरने के समर्थन में आए लोग पालिका प्रशासन के निरकुश रैवये की नींदा की। लोगों का कहना है कि पीडि़त फुटपाथ पर पौधें बेचकर अपना परिवार पाल रहा था। पालिका ने राजनैतिक द्वेषता रखकर उसकी नर्सरी को उजाडऩा प्रजातंत्र की हत्या है। संघर्ष समिति ने कहा कि न्याय नहीं मिलेगा तो पालिका के सामने हजारों लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। असामाजिक तत्वों ने तीन चार दिन पहले रात को धरना स्थल पर खड़ी शहीद पिता सांवलराम यादव की गाड़ी के शीशें तोडऩे को लेकर समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो