scriptRajasthan : उदयपुर में ईशा-आनंद की तो इधर हुई गोवंश की ‘प्री वेडिंग सेरेमनी’ , देखें अनूठा वीडियो | Cow Bull Pre Wedding Ceremony in Sardarshahar Churu Rajasthan | Patrika News

Rajasthan : उदयपुर में ईशा-आनंद की तो इधर हुई गोवंश की ‘प्री वेडिंग सेरेमनी’ , देखें अनूठा वीडियो

locationसीकरPublished: Dec 10, 2018 05:32:52 pm

Submitted by:

vishwanath saini

राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में गोवंश (गाय) के विवाह के लिए तिलक समारोह व प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन

Cow Bull Pre Wedding Ceremony in Sardarshahar Churu Rajasthan

Cow Bull Pre Wedding Ceremony in Sardarshahar Churu Rajasthan

सरदारशहर. ईशा अंबानी व आनंद पीरामल (ईशानंद) की शादी 12 दिसम्बर को है। इससे पहले 8 व 9 दिसम्बर को राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में ईशानंद की प्री वेडिंग सेरेमनी हुई, जो दुनियाभर की सुर्खियों में रही है, वहीं राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में गोवशं की प्री-वेडिंग सेरेमनी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह शादी भी 12 दिसम्बर को ही होगी, मगर फिलहाल इस प्री वेडिंग सेरेमनी से जुड़ी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।


-सरदारशहर के ऋषिकुल आश्रम के एक बछड़े (सांड) का विवाह कस्बे के मांगीलाल जैसनसरिया परिवार की एक बछड़ी (गाय) के साथ तय हुआ है।

-दोनों का 12 दिसम्बर का विवाह होगा। इससे पहले रविवार को मांगीलाल जैसनसरिया परिवार टीका लग्र लेकर ऋषिकुल आश्रम पहुंचे।

-गोवंश का यह तिलकार्चन कार्यक्रम (प्री वेडिंग सेरेमनी) हिन्दू रीति रिवाज से होने वाली शादियों जैसा था।

 

 

READ : राजस्थान के बगड़ में है Isha Ambani का ससुराल, शादी के कार्ड के साथ पहुंचे मिठाई के डिब्बे

-इसमें वधू पक्ष की ओर से लग्र टीका में 51 हजार रुपए नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मिठाई, फल आदि वर पक्ष को दिए गए।

-ऋषिकुल आश्रम के बछड़े को दूल्हे की तरह सजाया गया। सैकड़ों गोभक्तों ने भजन कीर्तन व गीतों साथ उसकी पूजा की।
-ऋषिकुल के प्रधानाचार्य पण्डित ओमप्रकाश शास्त्री, रामदेव पारीक के नेतृत्व में विद्वान पण्डितों ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई।

shadi

गाजे-बाजे से निकलेगी बारात

12 दिसम्बर बुधवार को राम जानकी विवाह के दिन गोवत्स वत्सरी विवाह ऋषिकुल आश्रम से गाजे-बाजे के साथ गोवंश की बारात निकाली जाएगी। बारात में सिर पर साफा सजाकर लोग शामिल होंगे। बछड़े को दूल्हे की तरह सजाकर वधू पक्ष मांगीलाल जैसनसरिया के घर ले जाया जाएगा। वहां विधि विधान से गोवंश का विवाह सम्पन्न होगा। इसके बाद बछड़ा व बछड़ी ऋषिकुल आश्रम में रहने लगेंगे।

cow marriage

गोवंश की प्री वेडिंग सेरेमनी के ये बने साक्षी


सरदारशहर के ऋषिकुल आश्रम में हुई गोवंश की प्री वेडिंग सेरेमनी में बंशीधर बोहरा, मुखराम नाथोलिया, प्रकाश पारीक, बजरंगलाल पारीक, सुखाराम पारीक, गिरधारीलाल पारीक, रामप्रसाद पारीक, मोहनलाल सेवदा, छगनलाल सेवदा, शोभाकान्त स्वामी, शिवप्रसाद जोशी, भरत गौड़, महेन्द्र देरासरी, विनोद जोशी, जगदीशप्रसाद शास्त्री, सरपंच गौरीशंकर शर्मा, जगदीशप्रसाद जैसनसरिया, श्यामसुन्दर जैसनसरिया, राजकरण जैसनसरिया, कमलाप्रसाद जोशी, शंकरलाल उपाध्याय, रामनिवास पुरोहित, रवि महर्षि, भवानीसिंह गोलसर, सांवरमल माटोलिया, सुभाष इन्दोरिया, प्रेमरतन मिश्र, सुरेश गील, आचार्य पण्डित बालकृष्ण कौशिक आदि ने शिरकत की।

ट्रेंडिंग वीडियो