script

डीईओ एवं डीपीसी कार्यालय की जांच के लिए दस सदस्यी दल गठित

locationसीधीPublished: Jul 17, 2019 09:30:50 pm

Submitted by:

Manoj Kumar Pandey

कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम के नेतृत्व में किया गया दल का गठन, पांच दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश, संचालित समस्त योजनाओं स्वत्वों के भुगतान संबंधी की जाएगी जांच, कलेक्टर के निर्देश पर दल ने शुरू की जांच

Ten members of the party formed to investigate the DEO and DPC office

Ten members of the party formed to investigate the DEO and DPC office

सीधी। कलेक्टर द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीधी सहित जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी व समस्त जनपद शिक्षा केंद्र से संबंधित समस्त गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं उनके कार्यालय स्तर लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की विस्तृत जांच हेतु दस सदस्यी दल का गठन किया गया है। दल का प्रभारी अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को बनाते हुए पांच दिवस के अंदर विवेचनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये हैं निर्देश-
जारी आदेश में कलेक्टर द्वारा लेख किया गया है कि मंगलवार 16 जुलाई को जनसुनवाई के दौरान जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र सीधी तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी के विरूद्ध विभिन्न व्यक्तियों द्वारा उनके बकाया स्वत्वों/योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर नहीं किए जाने की शिकायतें बहुतायत संख्या में मेरे संज्ञान में लाई गई हैं। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व में तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद भी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप जिला शिक्षा केंद्र सीधी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी में अनियमितता होने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं। अत: जिला शिक्षा केंद्र सीधी एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी,समस्त जनपद शिक्षा केंद्र सीधी एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित समस्त गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं उनके कार्यालय स्तर पर लंंबित एवं निराकृत प्रकरणों की विस्तृत जांच हेतु एडीएम डीपी वर्मन के नेतृत्व में दस सदस्यी दल का गठन किया गया है। जारी आदेश में जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए पांच दिवस के अंदर विवेचनात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
जांच दल में ये शामिल-
जांच दल का प्रभारी अपर कलेक्टर डीपी वर्मन को बनाया गया है। इसके साथ ही जांच दल में डॉ.रजनीश तिवारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीधी, जिला कोषालय अधिकारी, रामसखा गौतम लेखाधिकारी जिला पंचायत सीधी, त्रिवेणीदास कोल लेखाधिकारी पीआईयू लोक निर्माण विभाग सीधी, सुरेश मिश्रा अधीक्षक जिला पंचायत, रामलखन वर्मा लेखापाल ट्रायवल विभाग सीधी, आशुतोष सोनी लेखापाल स्वच्छ भारत मिषन जिला पंचायत सीधी, धीरज सिंह सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सीधी तथा सीपी तिवारी लेखापाल सामाजिक सामाजिक न्याय सीधी शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो