scriptsidhi: अनियंत्रित स्कूल बस खाई में गिरी, एक दर्जन बच्चे घायल | sidhi: Uncontrolled school bus fell into ditch, a dozen children injur | Patrika News
सीधी

sidhi: अनियंत्रित स्कूल बस खाई में गिरी, एक दर्जन बच्चे घायल

एक की हालत गंभीर, बहरी तहसील अंतर्गत चोराही घटिया में हुआ हादसा

सीधीJan 17, 2024 / 08:49 pm

Pushpendra pandey

sidhi: Uncontrolled school bus fell into ditch, a dozen children injured

sidhi: Uncontrolled school bus fell into ditch, a dozen children injured

सीधी। जिले के बहरी तहसील अंतर्गत चोराही घटिया में बुधवार की सुबह करीब 9.40 बजे एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। हादसे के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण दौडक़र घटना स्थल पर पहुंचे और बस के अंदर से घायल बच्चों को बाहर निकाला और डायल 100 और एंबुलेंश को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 100 पुलिस द्वारा घायल करीब एक दर्जन बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बहरी पहुंचाया गया, जहां कक्षा 3 की छात्रा कंचन पिता अमित सेन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि बहरी में संचालित गोल्डन स्टार एकेडमी स्कूल की बस क्रमांक एमपी 53 पी 0824 रोजाना की तरह बुधवार को भी बच्चों को लेकर ग्राम चोराही की ओर गई थी। बहरी-देवगवां मार्ग में ग्राम चोराही से बच्चों को लेने के बाद जब वापस चली और घटिया पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
——–
ये बच्चे हुए घायल-
इस हादसे में दिलखुश विश्वकर्मा (12), अंजली कुशवाहा (6), प्रीतम शुक्ला (7), अखंड देव द्विवेदी (13), अक्षम द्विवेदी (12), शिवकुमार सेन (9), आंचल प्रजापति (14), संजना सेन (12), खुशबू कुशवाहा (5), सौरव कुशवाहा (5), शिवम कुशवाहा (8) तथा कंचन पिता अमित सेन (8) घायल हो गए। घायलों में कंचन पिता अमित सेन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं शेष बच्चों के सामान्य चोंट होने पर बहरी स्वास्थ केंद्र से छुट्टी दे दी गई।
——–
चालक पर बहरी पुलिस ने दर्ज किया अपराध-
बहरी पुलिस द्वारा प्रथम दृष्ट्या चालक अतुल कुशवाहा पिता राजबहोर कुशवाहा को को दोषी पाए जाने पर आईपीसी की धारा 279,337 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।
———
स्टेयरिंग फेल होना बताई जा रही घटना की वजह-
बहरी पुलिस द्वारा स्कूल बस चालक अतुल पिता राजबहोर कुशवाहा को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई। चालक ने बताया, चोराही घाटी रोड मे अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से स्कूल वैन अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे पलट गई। पुलिस द्वारा वाहन के दस्तावेजो की तस्दीक की गयी तो गाड़ी का रजिष्ट्रेशन, बीमा, फिटनेश, परमिट वैध होना पाया गया तथा चालक अतुल कुशवाहा का मेडिकल परीक्षण पीएचसी बहरी से कराया गया जो किसी तरह के नशे मे होना नहीं पाया गया और न ही किसी तरह की चोंट लगी है। बहरी पुलिस द्वारा प्रकरण की विस्तृत विवेचना की जाकर अन्य साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं।
0000000000000000000000

Hindi News/ Sidhi / sidhi: अनियंत्रित स्कूल बस खाई में गिरी, एक दर्जन बच्चे घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो