script

बड़ी मिन्नतों के बाद मां बनी थी नीशा, मासूम का मुह देखने से पहले ही…

locationसीधीPublished: Feb 21, 2019 06:02:56 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

अतिक्रणम के कारण नहीं पहुंचा जननी वाहन, खून से लथपथ महिला व बच्चे को किसी तरह जननी वाहन तक पहुंचाया गया, इसके बाद जिला अस्पताल लाया गया।

natal-death-after-delivery

natal-death-after-delivery

रीवा/सीधी. बड़ी मिन्नत के बाद महिला गर्भवती हुई, किंतु प्रसव के दौरान मोहल्ले के लोगों की मनमानी ने नवजात की जिंदगी छीन ली। परिवार के लोग अब रो-रोकर दुखड़ा सुना रहे हैं। दरअसल, शासकीय मार्ग में अतिक्रमण के कारण प्रसव पीड़ा के दौरान जननी वाहन घर तक नहीं पहुंच पाया, परिजन गोद में लेकर जननी वाहन तक चलने का प्रयास किए लेकिन रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को किसी तरह एंबुलेंस वाहन तक पहुंचाया गया, फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक नवजात की मौत हो गई। मामला सीधी शहर के वार्ड क्रमांक-1 का है। बताया गया कि मोहल्ले के आम रास्ते में अतिक्रमण के कारण करीब २०० लोगों का आवागवन प्रभावित हो रहा है। उनके घर तक एम्बुलेंस या जननी वाहन नहीं पहुंच पा रहा।
इलाज कराया और मंदिरों में टेका माथा
बताया गया कि शहर के वार्ड क्रमांक-1 निवासी सुखेंद्र यादव की शादी विगत तीन वर्ष पूर्व नीशा यादव से हुई थी। शादी के बाद महिला गर्भवती नहीं हो रही थी, जिसके लिए परिवार के लोगो के द्वारा उसके इलाज के साथ ही देवी-देवताओं के दर पर जाकर मन्नत किए, तब कहीं जाकर महिला गर्भवती हुई। रविवार को नीशा यादव को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिस पर जिला चिकित्सालय पहुंचाने के लिए पति के द्वारा जननी एक्सप्रेस वाहन को फोन कर बुलाया गया। किंतु बस्ती मे बनी पीसीसी सड़क पर स्थानीय देवेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, संपति गुप्ता, बृजेश गुप्ता सहित अन्य के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने व पीसीसी सड़क पर मिट्टी का ढेर लगा दिए जाने के कारण जननी वाहन उनके घर तक नहीं पहुंच पाया। घर तक वाहन न पहुंच पाने के कारण प्रसूता के परिजन उसे प्रसव पीड़ा के दौरान गोद में लेकर जननी वाहन तक पहुंचाने का प्रयाश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान महिला का प्रसव हो गया। खून से लथपथ महिला व बच्चे को किसी तरह जननी वाहन तक पहुंचाया गया, इसके बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां नवजात बच्चे को आईसीयू वार्ड मे भर्ती कराया गया, किंतु रात्रि करीब 11.30 बजे बच्चे की मौत हो गई। बड़ी मान मनौवल के बाद घर का चिराग आने की उम्मीद रास्ते के अतिक्रमण ने पानी फेर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो