script8 लाख के सामान के साथ MP पुलिस के हत्थे चढ़ी चोरों की मंडली, ध्यान भटकाने के लिए भाग जाते थे यहाँ | 8 lakhs goods With 3 Accused Arrested in sidhi police | Patrika News

8 लाख के सामान के साथ MP पुलिस के हत्थे चढ़ी चोरों की मंडली, ध्यान भटकाने के लिए भाग जाते थे यहाँ

locationसीधीPublished: Nov 20, 2018 07:16:21 pm

Submitted by:

suresh mishra

शातिर चोर गिरोह पकड़ाया, मिला 8 लाख का सामान, दुकानों एवं घरों को बना रहे थे निशाना, रीवा एवं सतना जिले में भी गिरोह था सक्रिय

8 lakhs goods With 3 Accused Arrested in sidhi police

8 lakhs goods With 3 Accused Arrested in sidhi police

सीधी। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस को शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकडऩे में सफलता हाथ लगी है। बताया गया कि शातिर बदमाश शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ समय के लिए दूसरे जिलों में चले जाते थे। इसलिए पुलिस को भनक नहीं लगती थी। कुछ दिन से लगातार हो रही चोरी की वारदातों को एसपी तरूण नायक और एएसपी सूर्यकांत शर्मा गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। पुलिस की मेहनत भी रंग लाई और कुछ समय के अंदर ही शातिर चोर गिरोह तीन सदस्यों को 8 लाख रुपए के सामान के साथ दबोच लिया गया। उक्त चोर गिरोह वर्षों से रीवा और सतना जिले में भी सक्रिय था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए विनोद सेन पिता मुन्नालाल 19 वर्ष निवासी अमहा सीधी, रामेश्वर पिता रतनलाल पटेल 20 वर्ष निवासी महमूदनगर थाना मनगवां रीवा एवं संतोष सिंह गोड़ पिता रंगनाथ 19 वर्ष निवासी कुशमहर थाना चुरहट ने सीधी शहर में 5 चोरी की वारदातों को कबूला। इनके द्वारा पूछताछ में खुलासा किया गया कि अरविंद सिंह बघेल पिता बुद्धिमान उत्तरी करौंदिया, विनय गुप्ता पिता प्रेमलाल 38 वर्ष गायत्री नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी सीधी, सुरेश कुमार पटेल पिता नंदलाल 47 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कालोनी सीधी, रामजी गुप्ता पिता जवाहरलाल गुप्ता 42 वर्ष बजाज ऐजेंसी आजाद नगर एवं कपिल पैलाजानी पिता बालूराम पैलाजानी निवासी सर्राफा बाजार के यहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
ये चोरी के सामान हुए बरामद
शातिर चोर गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 6 लैपटाप, दो टीवी, एक कम्प्यूटर, दो टैबलेट, एक डीवीडी, एक प्रोजेक्टर, एक एम्पलीफायर, दो सीपीयू, दो छोटे मोबाइल, एक मंगलसूत्र सोने का दो तोला वजनी, पायल एवं चांदी के सामान, एक कैमरा, एक इलेक्ट्रानिक घड़ी कुल सामान करीब 8 लाख रुपए का बरामद किया गया। सभी अपराधी शातिर नकवजन हैं। रीवा एवं सतना जिले में भी इनके द्वारा चोरी की गई है। अपराधियों केा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर अपराधियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।
इनका रहा प्रमुख योगदान
शहर के साथ ही अन्य जिलों में सक्रिय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकडऩे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी, एसआई केके गौतम, अभिषेक पाण्डेय, गरिमा त्रिपाठी, केदार परौहा, बंदना द्विवेदी, प्रियंका कुशवाहा, एएसआई संतोष पाण्डेय, रज्जू माझी, प्रधान आरक्षक रजनीश अग्रिहोत्री, विनोद त्रिपाठी, आरक्षक आजाद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोतवाली थाने में दर्ज था ये अपराध
उक्त फरियादियों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 975/18, 1108/18, 1164/18, 1004/18, 1016/18 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं इश्तगाशा क्रमांक 2/18 धारा 379 आईपीसी 41(1-4) सीआरपीसी शासन तरफे पुलिस थाना कोतवाली सीधी का खुलासा किया गया। गिरोह के सदस्यों द्वारा अन्य शहरों में भी की गई चोरियों का सामान बरामद किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो