scriptगरीबों के लिए वरदान बनेगी आयुष्मान भारत योजना, पांच लाख तक के इलाज के लिए नहीं खानी पड़ेगी ठोकरें | ayushman bharat yojna launch in sidhi | Patrika News
सीधी

गरीबों के लिए वरदान बनेगी आयुष्मान भारत योजना, पांच लाख तक के इलाज के लिए नहीं खानी पड़ेगी ठोकरें

सांसद ने कहा : स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सभी वर्गों को मिले

सीधीSep 24, 2018 / 12:01 pm

Anil kumar

ayushman bharat yojna launch in sidhi

ayushman bharat yojna launch in sidhi

सीधी जिले की सांसद रीती पाठक ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। इसके तहत 5 लाख रूपए तक का नि:शुल्क कैशलेस इलाज चिन्हित हितग्राहियों को दिया जाएगा। उक्त उद्गार सांसद जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम के शुभारंभ पर संबोधित कर रही थी।
पैकेज के अनुसार होगा इलाज
सांसद पाठक ने कहा, जन आरोग्य योजना विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए हितकारी है। इसके अन्तर्गत चयनित परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की सुविधा भी उन्हें मिलेगी, साथ ही मध्यप्रदेश में संबल योजना तथा मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को भी इसका लाभ मिलेगा। योजना में लगभग सभी बीमारियों को शामिल किया गया है। 1400 बीमारियों का निर्धारित पैकेज के अनुसार इलाज होगा। स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैशलेस है।
लोगों में खुशी
सरकार द्वारा आयुष्मान योजना को शुरू करने की खबर मिलते ही लोगो ंमें खुशी की लहर दौड़ गइ। लोगों का कहना है कि अब बड़े से बड़े इलाज के लिए भी हमें तरसना नहीं पड़ेगा। अभी तक पैसों का रोना सामने आता था लेकिन सरकार की इस सराहनीय पहल के बाद हमें इलाज कराने में आसानी होगी। लोगों का कहना है कि सरकार की योजनाएं जिनमें संबल योजना व अन्य योजनाएं शामिल हैं सभी लोगों के लिए हितकारी साबित हो रही है।
आयुष्मान कियोस्क का शुभारंभ
सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे ने योजना के विषय में बताया तथा लाभ की प्रक्रिया समझाया। जिला चिकित्सालय परिसर में आयुष्मान कियोस्क का भी शुभारंभ किया। हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया। कलेक्टर दिलीप कुमार, उपखंड अधिकारी गोपदबनास केपी पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एल वर्मा, डॉ. राजेश मिश्रा, केके तिवारी, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Home / Sidhi / गरीबों के लिए वरदान बनेगी आयुष्मान भारत योजना, पांच लाख तक के इलाज के लिए नहीं खानी पड़ेगी ठोकरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो