scriptसरकार ने तबादले पर नहीं बदला फैसला तो यूपी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे क्लर्क | medical department clerks Indefinite strike warning opposed transfer | Patrika News

सरकार ने तबादले पर नहीं बदला फैसला तो यूपी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे क्लर्क

locationसिद्धार्थनगरPublished: Feb 09, 2018 02:28:27 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

19 फरवरी से पूरे प्रदेश का लिपिक संवर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेगा, निदेशालय पर लगाया भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बचाने का आरोप

health news

सरकार ने तबादले पर नहीं बदला फैसला तो यूपी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे क्लर्क

सिद्धार्थनगर. स्वास्थ विभाग में लिपिकों के अंतर्जनपदीय तबादले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानान्तरण के विरोध में लिपिकों का संगठन लामबंद हो गया है। नाराज कर्मचारियों ने ट्रांसफर रद्द नहीं होने की स्थिति में 15 फरवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो
19 फरवरी से पूरे प्रदेश का लिपिक संवर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेगा। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोशिएसन के लिए पदाधिकारियों ने आंदोलन को धार देने की तैयारी की है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि महानिदेशालय द्वारा बुधवार की रात बलिया के सभी लिपिकों का स्थानांरण गैर जनपदों में कर दिया गया था कई अन्य जनपदों के लिपिक को बलिया भेज दिया गया, जो अन्याय व तानाशाह पूर्ण रवैया है।
अचानक ट्रांसफर के साथ ही कर्मचारियों का वेतन भी बाधित कर दिया गया है। जिससे कर्मचारी आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बचाने के लिए निदेशालय द्वारा यह कदम उठाया गया है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले को लेकर संगठन के पूर्व महामंत्री गिरजेश पांडेय ने 15 फरवरी का आंदोलन का ऐलान किया है।
जिसमें प्रदेश के सभी लिपिक कर्मचारी भाग लेंगे। साथ ही यह निर्णय लिया किय अगर ट्रांसफर रद्द नहीं किया तो 19 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। जो ट्रांसफर रद्द होने तक जारी रहेगा। बैठक के दौरान संजीव श्रीवास्तव, कन्हैया यादव, दुर्गेश उपाध्याय, आनन्द श्रीवास्तव, मनीष रंजन आदि पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले में निदेशालय द्वारा अख्या मांगें जाने के बाद भी विभाग ने अख्या नहीं दी। साथी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने आंदोलन की हुंकार भरी।
clearcks Indefinite strike warning, siddharthnagar news, neaws in up, big news, protest in siddharthnagar, transfer policy, transfer policy in uttar pradesh, big strike in up, siddharthnagar news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो