scriptबाइक पर दो युवक आए, गांव का रास्ता पूछा और… | Biker looters looted lakh rupees from bussinessman | Patrika News

बाइक पर दो युवक आए, गांव का रास्ता पूछा और…

locationसिद्धार्थनगरPublished: Jan 19, 2019 01:56:27 am

खेसरहा क्षेत्र की घटना

loot

जौनपुर में लूट

यूपी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। सिद्धार्थनगर के खेसरहा में शुक्रवार की देर शाम को असलहा सवार बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी से एक लाख से अधिक धन लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही लेकिन कोई सूचना हासिल न कर सकी।
खेसरहा के मसइची गांव के रहने वाले रामचंद्र उर्फ गोलई गल्ला व्यवसाय करते हैं। रोज की भांति वह दुकानों से वसूली कर देर रात को घर लौट रहे थे। बांसी क्षेत्र के रामनगर के एक व्यवसायी से वह एक लाख छह हजार रुपये वसूल कर घर जा रहे थे। बस्ती-बांसी मार्ग पर छितौनी गांव के पास पहुंचे थे कि पल्सर बाइक से दो युवक पीछे से ओवरटेक किया। थोड़ी दूर तक आगे चलने के बाद युवकों ने बाइक से चल रहे रामचंद्र से बेलवा जाने का रास्ता पूछा। बाइक रोककर रामचंद्र रास्ता बताने लगे कि एक युवक ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। अभी वह कुछ समझ पाते कि एक युवक ने उन पर असलहा तान दिया। फिर उनकी तलाशी लेकर पास मौजूद धन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बाइक से फरार हो गए।
बदमाशों के भागने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो