scriptPHOTO GALLERY : इस पेड़ की परिक्रमा करने दूर दूर से आते हैं लोग, अनूठी है मान्यता | Patrika News
शिवपुरी

PHOTO GALLERY : इस पेड़ की परिक्रमा करने दूर दूर से आते हैं लोग, अनूठी है मान्यता

7 Photos
2 years ago
1/7

शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास में देवउठनी ग्यारस पर एक अनूठी परंपरा खासा चर्चित है।

2/7

हर साल की तरह इस साल भी देवउठनी ग्यारस पर प्रदेश के अलग अलग कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कदम के पेड़ की परिक्रमा करने बदरवास आते हैं।

3/7

यहां हर साल देवउठनी ग्यारस के अवसर पर श्रद्धालु एक विशेष पेड़ की परिक्रमा करने आते हैं।

4/7

विशेष रूप से इनमें शिवपुरी के साथ साथ गुना, अशोकनगर समेत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी श्रद्धालु यहां आते हैं।

5/7

बताया जाता है कि, हजारों की संख्या में आने वाले भक्तों के आने का सिलसिला यहां सुबह 5 बजे से ही शुरु हो जाता है।

6/7

बीते 100 वर्षों से से अदिक समय से इसी तरह मनाते आ रहे हैं भक्त।

7/7

मान्यता है कि, कदम के पेड़ की परिक्रमा और पूजा के साथ ही शुरु होती है शुभ कार्यों की शुरुआत।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.