script

SC ST ACT: विरोध के डर से घबराऐ सांसद अनूप मिश्रा, दो बार रद्द कर दिया अपना दौरा

locationश्योपुरPublished: Sep 24, 2018 03:19:47 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

SC ST ACT: विरोध के डर से घबराऐ सांसद अनूप मिश्रा, दो बार रद्द कर दिया अपना दौरा

sheopur news

SC ST ACT: विरोध के डर से घबराऐ सांसद अनूप मिश्रा, दो बार रद्द कर दिया अपना दौरा

श्योपुर। एससी एसटी एक्ट के विरोध में सांसद अनूप मिश्रा का विरोध करने और काले झंडे दिखाने की तैयारी में बैठे सवर्ण समाज के लोगों ने सांसद का दौरान निरस्त होने के बाद भी न केवल प्रदर्शन किया बल्कि काले झंडे लहराए। साथ ही चेतावनी दी कि उन्हें श्योपुर में घुसने नहीं दिया जाएगा और जब भी आएंगे विरोध किया जाएगा।

हालांकि भाजपाइयों द्वारा उनका दौरान पीठ दर्द के कारण निरस्त होना बताया, लेकिन उनका दौरा एक सप्ताह में दूसरी बार निरस्त हुआ है। जिसके चलते सवर्ण समाज के लोग कह रहे हैं कि वे विरोध के डर से नहीं आ रहे हैं। सांसद के विरोध की तैयारी के लिए रविवार की सुबह से ही पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग संघर्ष समिति के लोग मेला मैदान के सामने स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मथुरालाल धर्मशाला में एकत्रित हुए।

 

यह भी पढ़ें

ग्वालियर में 2 महीने के लिए धारा 144 लागू, एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन


इस दौरान जब पता चला कि सांसद नहीं आ रहे हैं तो सवर्ण समाज के लोगों ने धर्मशाला के सामने ही पाली रोड पर नारेबाजी की और काले झंडे लहराते हुए मुख्यमंत्री और सांसद के खिलाफ नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज लोग आंदोलित है और नेताओं का विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा का विरेाध करने की भी तैयारी की है। लोगों का कहना है कि सांसद मिश्रा ने गत 17 सितंबर को भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में आने का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया और रविवार को भी जब उन्हें आयुष्मान योजना के शुभारंभ में आना था, लेकिन रविवार की सुबह अचानक उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। जिसे भी सवर्ण समाज के विरोध के चलते दौरा निरस्त होना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

दतिया में महिला को चौराहे पर सरेआम पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया, लोग खड़े खड़े देखते रहे

उन्हें सर्वाइकल की दिक्कत है और रात से ही पीठ में दर्द हो रहा है, इसलिए सुबह उनका दौरा निरस्त हो गया है। विरोध के चलते दौरा रद्द करने जैसी बात नहीं है, क्योंकि वे तो स्वयं लोगों ने मिलना चाहते हैं।
ऋषि मुदगल, सांसद प्रतिनिधि, श्योपुर

एससी एसटी एक्ट को लेकर हमारा विरोध जारी है, रविवार को सांसद के श्योपुर आने पर काले झंडे दिखाने थे, लेकिन वे नहीं आए। हम कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं और सांसद सहित अन्य नेताओं को श्योपुर में नहीं घुसने देंगे।
मदन गर्ग, अध्यक्ष, अग्रवाल समाज श्येापुर

ट्रेंडिंग वीडियो