script

VIDEO: खाप पंचायत के अध्यक्ष ने भरी हुंकार, महापंचायत में कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

locationशामलीPublished: Jan 22, 2019 12:05:26 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

बकाया गन्ना भुगतान को किसानों की महापंचायत-कहा अगर किसान सरकार बना सकते हैं तो गिरा भी सकते हैं,जाने क्या है पूरा मामला

shamli

खाप पंचायत के अध्यक्ष ने भरी हुंकार, महापंचायत में कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

शामली। गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस बार शामली किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भुगतान न होने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। दरअसल शामली कलक्ट्रेट में किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन छटे दिन भी जारी रहा। इस दौरान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बत्तीसा खाप चौधरी उदयपीर सिंह ने की।
देखें वीडियो-

shamli
सोमवार को शामली कलक्ट्रेट में किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन छटे दिन भी जारी रहा। इस दौरान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बत्तीसा खाप चौधरी उदयपीर सिंह ने की। इस दौरान किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का 14 दिनों में भुगतान करने का वादा करती है, लेकिन कई वायदे करने के बावजूद भुगतान कराने में नाकाम है।
किसान पिछले करीब एक सप्ताह से किसानों का आन्दोलन जारी है, लेकिन प्रदेश सरकार का कोई भी नेता किसानों के बीच नही पहुंचा, जिससे किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। यदि किसान सरकारें बनाना जानता है तो सरकारों को गिराना भी जानता है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो किसान उग्र आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
shamli
इस अवसर पर विभिन्न किसान संगठनों ने अपना समर्थन दिया, जिसमें क्रांतिकारी किसान संगठन, भारतीय किसान संगठन, उच्चा शिक्षा विचार मंच शामिल है। इस दौरान मुख्य रूप से गठवाला खाप चौधरी बाबा हरिकिशन के पुत्र बाबा राजेन्द्र सिंह, गठवाला खाप थाम्बेदार बाबा श्याम सिंह, कालखांडे खाप चौधरी संजय कालखांडे, थाम्बेदार रविन्द्र मलिक, ओमप्रकाश मलिक, डीएफओ राजबीर सिंह, विक्रांत चौधरी, हरेन्द्र प्रधान, चौधरी अवनीश पंवार, सगीर त्यागी, इसरार त्यागी, रणबीर सिंह, संजीव लिलौन, अकबर चौधरी, राजीव बालियान, मानवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो