scriptअंडरब्रिज की मांग थी, सर्विस रोड पर बनी सहमति | The underbridge was demanded, the agreement on the service road | Patrika News

अंडरब्रिज की मांग थी, सर्विस रोड पर बनी सहमति

locationशाजापुरPublished: Feb 11, 2019 09:38:44 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

जिला प्रशासन ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ की बैठक में निकाला समस्या का समाधान, ग्रामीण भी हुए सहमत, मामला : शाजापुर-बिजाना मार्ग से होकर गुजर रहे बायपास का

patrika

अंडरब्रिज की मांग थी, सर्विस रोड पर बनी सहमति

शाजापुर.

शाजापुर-बिजाना मार्ग पर शाजापुर के समीप से होकर गुजर रहे बायपास के निर्माण में अंडरब्रिज नहीं होने से उक्त मार्ग पर आवागमन में हर वक्त हादसे का डर बना रहता। इस परेशानी को लेकर ग्रामीण कई दिनों से अंडरब्रिज की मांग कर रहे थे। सोमवार को ग्रामीणों के साथ गणमान्यों ने मौके पर अधिकारियों को बुलवाकर वास्तविक स्थिति बताई। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों, गणमान्यों, ग्रामीणों और एनएचआइ के पदाधिकारियों ने बैठक करके समस्या का समाधान निकाला। इसमें अंडरब्रिज की जगह सर्विस रोड का निर्माण बनाने के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इस पर सभी ने सहमति जताई।

शाजापुर-बिजाना रोड पर सोमवार को एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रविंद्र गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर शेखर पांडे, एसडीएम यूएस मरावी, तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा, मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष ठा. वीरेंद्रसिंह गोहिल सहित ग्रामीणजन यहां पर पहुंचे और यहां की स्थिति का जायजा लिया। गोहिल सहित यहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने यहां पर अंडरब्रिज की मांग की। यहां की स्थिति को देखने के बाद सभी लोग यहां से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और चर्चा की। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के सामने एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि उक्त मार्ग पर अंडरब्रिज का निर्माण नहीं हो सकता है। क्योंकि उक्त मार्ग के दोनों ओर पुलिया बनी हुई है। जिस पर भी स्लैब डाली जा चुकी है। ऐसे में यहां पर बायपास के साइड में 3 मीटर चौड़ा सर्विस रोड बनाया जाएगा। जिसे पिलीयाखाल की ओर से बनाया जाकर भरड़ रोड पर मिलाया जाएगा। इससे हाइवे पर हादसों का डर खत्म हो जाएगा। साथ ही हाइवे के दोनों ओर 100 मीटर तक ढलान बनाकर शाजापुर-बिजाना मार्ग को इससे मिलाया जाएगा। इससे वाहनों और ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। अधिकारियों के इस निर्णय पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यहां पर शाजापुर-बिजाना मार्ग पर सर्विस रोड का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो