scriptशाजापुर में बोले राहुल गांधी : मोदी जी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ | Rahul Gandhi said in Shajapur : Modi ji wants you to say Jai Shri Ram | Patrika News
शाजापुर

शाजापुर में बोले राहुल गांधी : मोदी जी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ

आज भारत का युवा 6-7 घंटे तक मोबाइल पर रिल्स देख रहा है जबकि चाइना का युवा मोबाइल बना रहा है। हिंदुस्तान के अरबपतियों ने चाइना का माल हिंदुस्तान में बेच दिया। यहां के लोगों का रोजगार छीन लिया और चाइना के युवा को फायदा हो रहा है। मैं चाहता हूं ऐसा दिन आए कि यहां का युवा 15 मिनट रिल्स देखे और फोन घुमाए तो उस पर लिखा हो मेड इन मध्यप्रदेश।

शाजापुरMar 05, 2024 / 06:12 pm

Ashish Sikarwar

शाजापुर में बोले राहुल गांधी: मोदी जी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ

आज भारत का युवा 6-7 घंटे तक मोबाइल पर रिल्स देख रहा है जबकि चाइना का युवा मोबाइल बना रहा है। हिंदुस्तान के अरबपतियों ने चाइना का माल हिंदुस्तान में बेच दिया। यहां के लोगों का रोजगार छीन लिया और चाइना के युवा को फायदा हो रहा है। मैं चाहता हूं ऐसा दिन आए कि यहां का युवा 15 मिनट रिल्स देखे और फोन घुमाए तो उस पर लिखा हो मेड इन मध्यप्रदेश।

चाइना का युवा 7 घंटे रिल्स देखे। मैं ये चाहता हूं। इसमें आपकी जरूरत होगी, लेकिन मोदी ये नहीं चाहते हैं। मोदीजी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो। श्रीराम बोलो और भूखे मर जाओ।

बोलो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बात मंगलवार को शाजापुर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान टंकी चौराहा पर नुक्कड़ सभा में कही। सुबह साढ़े 10 बजे टंकी चौराहा पहुंचे और नुक्कड़ सभा में 35 मिनट के संबोधन में कहा भाजपा धर्म से धर्म को, जात से जात को, भाषा से भाषा को लड़ाती है। नफरत फैलाती है। इसके खिलाफ ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से महाराष्ट्र तक निकाली जा रही है। राहुल ने कहा कि पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक मिलाकर करीब 90 प्रतिशत आबादी है, लेकिन सबसे बड़े उद्योगपति, ब्यूरोकेट्स, मीडिया संस्थानों के मालिक, बड़े पत्रकार, आइएएस सभी जगह कोई भी पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक नहीं है। इन सभी जगह को इन ९० प्रतिशत के अतिरिक्त जो 3-4 प्रतिशत है उन्होंने कब्जा रखा है।

भाजपा-आरएसएस के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने देश में क्रांतिकारी काम किए। संविधान दिया, आजादी दी, कम्प्यूटर दिया, मोबाइल दिया, लेकिन भाजपा वाले और आरएसएस वाले भाग गए थे। ये अंग्रेजों के साथ खड़े थे। कांग्रेस का अगला क्रांतिकारी काम जातिगत जनगणना होगा। इससे पता लग जाएगा कि हमारे साथ कितना न्याय हो रहा है। राहुल ने अग्निवीर, जातिगत जनगणना, मनरेगा, किसानों का कर्ज माफ, एमएसपी लागू करने सहित अन्य मामलों को रखा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी व अन्य नेता उपस्थित रहे।

भाजपाइयों ने दिखाए आलू, गाड़ी से उतरकर हाथ मिलाने पहुंचे राहुल

नुक्कड़ सभा के बाद जब राहुल मक्सी की ओर जाने लगे तो शहीद पार्क के समीप भाजपाइयों ने राहुल को आलू दिखाए। इस पर राहुल ने वाहन रुकवाया और उतरकर भाजपाइयों के पास आ गए। यहां उन्होंने सभी से हाथ मिलाया। भाजपाइयों ने उन्हें आलू भी दिए और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। सभी से हाथ मिलाकर और आलू लेकर राहुल फिर वाहन में बैठे और रवाना हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो