scriptElection 2018 : चेंजमेकर : नेता सिर्फ वादे करते हैं, मूलभूत सुविधाओं पर किसी का ध्यान नहीं | Leaders only promise, no attention of basic amenities | Patrika News

Election 2018 : चेंजमेकर : नेता सिर्फ वादे करते हैं, मूलभूत सुविधाओं पर किसी का ध्यान नहीं

locationशाजापुरPublished: Sep 18, 2018 06:58:31 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

जन-एजेंडा की बैठक में ग्रामीणों ने रखीं समस्याएं

patrika

clean politics,changemaker,

शाजापुर. गांव तक पहुंचने के लिए न तो आज तक सड़क बनी और न ही यहां की मूलभुत सुविधाओं की ओर किसी ने ध्यान दिया। यहां स्कूल की हालत खराब है। चुनाव के समय नेता आते हैं। सिर्फ वादे करते और चले जाते हैं। आज तक हमारी सुध किसी ने भी नहीं ली। वैसे तो ये वर्तमान भाजपा विधायक अरुण भीमावद की गृह ग्राम पंचायत तिलावद गोविंद का गांव है, लेकिन यहां से करीब 5 किमी दूर उक्त ग्राम पंचायत तक पहुंचने के लिए भी कीचड़ से ही होकर गुजरना पड़ता है। गांव में ही सड़क नहीं है। हमारा देश तो 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया, हम आज भी गुलाम ही है।

ग्रामीणों से चर्चा की
ये कहना था विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलावद गोविंद के ग्राम तिलावदी का। सोमवार को आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और पत्रिका चेंजमेकर जियाउर्रहमान लाला गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। गांव में कहीं पर भी सामूहिक रूप से बैठने की व्यवस्था नहीं होने के कारण कीचड़ में ही खड़े होकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान विधायक की ग्राम पंचायत के गांव में ही विकास नहीं हुआ है। तिलावदी गांव के लोगों की मुख्य समस्या है कि देश की आजादी से लेकर अबतक गांव की सड़क नहीं बनी है। यहां के अधिकांश ग्रामीण गरीब व मजदूर है। उन्हें जब राशन तक लेने के लिए 5 किमी दूर ग्राम पंचायत तिलावद गोविंद जाना पड़ता है। जिस दिन राशन लाना है उस दिन की मजदूरी छोडऩा पड़ती है।


जो स्टॉम्प पर लिखकर देगा उसे ही देंगे वोट
ग्रामीणों ने बताया कि ये गांव शाजापुर विधायक भीमावद के गांव तिलावद गोविंद पंचायत में सम्मलित गांव है। यहां पर वोट लेने के बाद विधायक ने आज तक आकर नहीं देखा। नेता गांव में सिर्फ वोट लेने के लिए आते है। तिलावदी से तिलावद गोविंद की रोड की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर बताया कि अबकी बार जो भी नेता यहां पर वोट मांगने आएग तो उसे गांव की समस्या के निराकरण के लिए स्टॉम्प पर लिखकर देना होगा। स्टॉम्प पर लिखकर देने वाले को ही वोट देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो