script

जानिए कहां : हवा में लहराई तलवारें

locationशाजापुरPublished: Sep 08, 2019 10:24:36 pm

Submitted by:

Piyush bhawsar

ग्राम झोंकर में मोहर्रम के जुलूस में जमकर हुआ हथियारों का प्रदर्शन

Know where: swords flying in the air

जानिए कहां : हवा में लहराई तलवारें

शाजापुर.

गणेशोत्सव और मोहर्रम पर्व के एक साथ आने पर जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कलेक्टर ने जिले में धारा 144 को प्रभावशील करते हुए सभी तरह के अखाड़े और जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी थी। इस प्रतिबंध के बाद भी मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम झोंकर में शनिवार रात को निकाले गए मोहर्रम के जुलूस के दौरान जमकर हथियारों का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने हाथों में नंगी तलवारें लेकर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं इसी बीच में एक कट्टा भी दिखाई दे रहा है। मामला सामने आने पर मक्सी पुलिस ने मोहर्रम कमेटी के सदर और अखाड़ा संचालक को नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। पुलिस के अनुसार यदि बगैर अनुमति के हथियार निकाले गए तो सदर व संचालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल 10 दिवसीय मोहर्रम पर्व के तहत शनिवार रात को ग्राम झोंकर में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में शामिल दर्जनों युवाओं ने अपने हाथों में नंगी तलवारे लेकर हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया। जबकि किसी भी तरह के अखाड़े या जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित किया हुआ है। ऐसे में शनिवार रात को झोंकर में निकले जुलूस के वीडियो सामने आने पर इस मामले को लेकर रविवार को दिनभर चर्चाएं चलती रही। मामले के वीडियो वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंची। सामने आए वीडियो में युवा तलावार और कट्टे को हाथ में लेकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे है। मक्सी टीआइ आरडी कानवा ने बताया कि झोंकर में अखाड़े के दौरान हथियारों के प्रदर्शन का मामला सामने आने पर झोंकर के मोहर्रम कमेटी के सदर और अखाड़ा संचालक को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में दोनों से जवाब मांगा गया है कि क्या उनके पास अखाड़े में हथियार निकालने की अनुमति थी। यदि अनुमति नहीं होगी तो सदर और संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो