scriptसड़कों पर उमड़े गुर्जर, लगाए जयकारे | Gurgaar on the streets, jaykre lagaye | Patrika News

सड़कों पर उमड़े गुर्जर, लगाए जयकारे

locationशाजापुरPublished: Sep 16, 2018 11:40:20 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

भगवान देवनारायण के जयकारों से गूंज उठा नगर

patrika

Gurjar,shobhyatra,Jaykare,devnarayan,swagat,

शाजापुर. शहर की सड़कों पर गुर्जर समाज का सैलाब सोमवार को उमड़ा। भगवान देवनारायण के हजारों भक्त यात्रा में शामिल हुए। भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों के साथ अखाड़ों में शामिल युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिए। समारोह में दर्जनों गांवों से अखाड़े शामिल हुए। युवाओं ने शरीर पर ईंट पत्थर तोड़े, तो कुछ ने ट्यूबलाइट फोड़ी।
रविवार सुबह 1१ बजे गायत्री मंदिर स्थित देवनारायण मंदिर पर बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हुए। यहां पर भगवान की आरती की गई। इसके बाद समारोह शुरू हुआ। समारोह का एक छोर महूपुरा में था तो दूसरा आजाद चौक पर। समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गुर्जर छात्रावास पहुंचा, जहां धर्मसभा हुई।
अखाड़ों में दिखाए युवाओं ने करतब
समारोह में जिलेभर के अनेक अखाड़े शामिल हुए। समारोह में २० हजार से समाजजन अनुशासन से चल रहे थे। चल समारोह के लिए समिति की ओर से २५० वालेंटियर व्यवस्थाएं संभाले हुए थे। अखाड़ों में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। युवाओं ने ट्रैक्टर को दो पहियों पर चलाने की कला, रस्सी के जाल से हवा में उछलने सहित अनेक कलाओं का प्रदर्शन किया। मकानों की छतों से कूदकर भी शारीरिक दक्षता दिखाई।
चल समारोह का जगह-जगह स्वागत
समारोह का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर मंच बनाकर स्वागत किया गया। अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा व अतिथियों का हार-फूल व साफा बांधकर स्वागत किया गया। समाजजनों सहित अखाड़ों के उस्तादों का भी पुष्पहारों से स्वागत हुआ। नपा, राठौर समाज, मुस्लिम समाज, एकता गु्रप, आम आदमी पार्टी ने भी स्वागत किया।
धर्म सभा का हुआ आयोजन
गुर्जर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में कराड़ा ने समाजजनों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाजजनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा गुर्जर समाज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने समारोह में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए कहा समाज में ऐसी ही एकता होना चाहिए।
पुलिस दिनभर व्यवस्था संभालने में लगी रही
एक ही दिन में शहर में विभिन्न आयोजन होने के चलते सुबह से लेकर रात तक पुलिस मुस्तैदी से डटी रही। शहर में सुबह जैन समाज का चल समारोह निकला। इसके बाद ११ बजे गुर्जर समाज का चल समारोह। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा जिला मुख्यालय से १२ किमी दूर ग्राम तिलावद गोविंद से शुरू हुई। मोहर्रम अंतर्गत दोपहर और रात को जुलूस निकाले गए। ऐसे में व्यवस्था संभालने में पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी। हालांकि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो