scriptशादी में भिड़े दो परिवार, मच गया घमासान, देखें वीडियो | Fierce dispute between 2 parties in wedding ceremony see vido | Patrika News
शाजापुर

शादी में भिड़े दो परिवार, मच गया घमासान, देखें वीडियो

– शादी समारोह में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद- पारिवारिक खेचतान को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद- देवास जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके परिवार पर मारपीट का आरोप- पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर मामाला जांच में लिया

शाजापुरApr 14, 2024 / 03:14 pm

Faiz

marpeet video in marriage ceremony

शादी में भिड़े दो परिवार, मच गया घमासान, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित एक निजी गार्डन में बीती रात एक शादी समारोह में शामिल हुए दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी एक दूसरे से झूम पड़ी। इस घटनाक्रम में दोनों पक्षों के कई लोगों के चोटें भी आई हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

शहर की लाल घाटी पुलिस ने मामले की जानकारी देते बताया कि शनिवार रात को हुई शादी समारोह के दौरान पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते इतना बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच दे-दनादन शुरु हो गई। फिलहाल, हादसे में घायल करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं और पुरुषों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें- कुत्ता समझकर भगा रहे थे निकला तेंदुआ, उड़े परिवार के होश, देखें वीडियो

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ws40c

आपको बता दें कि फरियादी हरेंद्र सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण वार्ड क्रमांक 28 नवीन नगर में रहते हैं। इनकी रिपोर्ट पर देवेंद्र अटरिया, वीरेंद्र अटरिया पिता भेरुलाल अटरिया, मेघा अटरिया पति राजेंद्र रैकवार, लीलाबाई अटा रिया पति भेरूलाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 77 धारा 323, 294,34 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, फरियादी देवेंद्र अटरिया की रिपोर्ट पर हरेंद्र सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण, भावना सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण, निर्मला बाई पिता लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मी नारायण पिता रघुनाथ सूर्यवंशी और रामकलाबाई पति लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78 धारा 323 294 506 में मामला दर्ज किया गया है।

//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो