scriptMP election-2018-यहां कोई भी दल जीते, जनता को मिलेगा एजुकेटेड जनप्रतिनिधि | Any party here will win public get educated mla | Patrika News

MP election-2018-यहां कोई भी दल जीते, जनता को मिलेगा एजुकेटेड जनप्रतिनिधि

locationशाजापुरPublished: Nov 17, 2018 11:20:42 am

Submitted by:

Lalit Saxena

शाजापुर से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं इस बार शुजालपुर और कालापीपल के प्रत्याशीनगर के प्रत्याशी स्नातक जबकि अन्य विस क्षेत्र के एलएलबी, यूनानी आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं

patrika

MLA,kalapipal,mp election,

शाजापुर.इस बार जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जो मुख्य दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं वे सभी स्नातक की कक्षाएं तो पास कर चुके हैं। शाजापुर विधानसभा सीट के दोनों मुख्य दलों के उम्मीद्वारों की अपेक्षा शुजालपुर और कालापीपल में दोनों मुख्य पार्टियों के प्रत्याशी ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। प्रत्याशियों के नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में ये बात स्पष्ट रूप से सामने भी आ चुकी है। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर चाहे जिस भी दल के प्रत्याशी को जीत मिले, विधानसभा के रहवासियों को सुशिक्षित जनप्रतिनिधि मिलेगा।
शाजापुर विधानसभा में तो भाजपा और कांग्रेस के अतिरिक्त भाजपा से बागी होकर एक निर्दलीय ने भी ताल ठोक रखी है। दोनों मुख्य दलों के प्रत्याशियों की बात की जाए तो यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने स्नातक स्तर की पढ़ाईकी है।
शुजालपुर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। यहां के दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता शाजापुर विधानसभा के प्रत्याशियों की अपेक्षा ज्यादा है।
कालापीपल विधानसभा में भी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में से हार-जीत का फैसला होगा। यहां के दोनों पार्टियों के उम्मीद्वारों की शैक्षणिक योग्यता सबसे बेहतर है।
शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी
मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता : 1 लाख 14 हजार 297, महिला मतदाता : 1 लाख 6 हजार 6 15, कुल मतदाता : 2 लाख 20 हजार 920
पार्टी प्रत्याशी का नाम शैक्षणिक योग्यता
भाजपा अरुण भीमावद स्नातक
कांग्रेस हुकुमसिंह कराड़ा स्नातक
निर्दलीय जेपी मंडलोई स्नातक
शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी
मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता : 1 लाख 1 हजार 560
महिला मतदाता : 93 हजार 749
कुल मतदाता : 1 लाख 95 हजार 312
पार्टी प्रत्याशी का नाम शैक्षणिक योग्यता
भाजपा इंदरसिंह परमार एलएलबी
कांग्रेस रामवीरसिंह सिकरवार स्नातकोत्तर
कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी
मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता : 1 लाख 5 हजार 888
महिला मतदाता : 95 हजार 587
कुल मतदाता : 2 लाख 2 हजार 477
पार्टी प्रत्याशी का नाम शैक्षणिक योग्यता
भाजपा बाबूलाल वर्मा आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सक
कांग्रेस कुणाल चौधरी एमइ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो