scriptछ: माह से बिगड़ी बिजली विभाग की व्यवस्था | The system of deteriorating power department for six months | Patrika News

छ: माह से बिगड़ी बिजली विभाग की व्यवस्था

locationशाहडोलPublished: May 22, 2019 07:57:48 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

समय पर नहीं पहुंच रहे बिजली बिल नहीं हो रही रीडिंग

The system of deteriorating power department for six months

The system of deteriorating power department for six months

शहडोल. जहां एक तरफ बीते 6 महीने से बिजली विभाग की मीटर रीडिंग व्यवस्था और घरों में बिजली बिल वितरण समय पर नहीं होने से नगर के बिजली उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, वहीं असमय बिजली कटौती की मार झेलने के लिए मजबूर हैं। बताया गया है कि बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घर बिजली बिलों का वितरण और बिना मीटर की रीडिंग कराए बिलों की मोबाइल पर बकाया राशि भेजकर मनमानी राशि जमा कराई जा रही है। हालात ऐसे हैं कि कई बिजली उपभोक्ताओं के यहां ६ महीने से बिजली बिल नहीं पहुंच पाने के कारण बिजली उपभोक्ता बिल की राशि नहीं जमा कर पा रहे हैं। वहीं कुछ बिजली उपभोक्ताओं को औषतन बिजली बिल भेजकर उनसे बिल की राशि जमा कराई जा रही है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को दोहरी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। इस मामले को लेकर नगर के बिजली उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन मीटर रीडिंग और बिजली बिलों का वितरण और राशि का समायोजन नहीं हो पा रहा है। बताया गया है कि हर दिन बिजली कार्यालय बिजली बिल निकलवाने बिजली उपभोक्ता चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कभी सर्वर डाउन होने की समस्या तो कभी कंम्प्यूटर की खराबी का बहाना बताकर कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो