script

चार संस्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने खंगाले स्टाक के दस्तावेज

locationशाहडोलPublished: Feb 18, 2019 09:21:21 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

देर शाम तक चलती रही कार्रवाई

The Income Tax Department's team has registered documents of the exchequer on four institutions.

The Income Tax Department’s team has registered documents of the exchequer on four institutions.

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के चार प्रमुख संस्थानों में सोमवार को दोपहर में अचानक आयकर विभाग की टीम पहुंची और जांच कार्रवाई में जुट गई। यह कार्रवाई संयुक्त आयकर आयुक्त कटनी श्रीकांत नामदेव के निर्देशन पर चार अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ की गई। जिसमें शहडोल, कटनी, उमरिया, रीवा और सतना के आईटीओ अधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। जिन संस्थानोंं में जांच कार्रवाई की गई, उसमें नगर के प्रमुख सर्राफा की दुकान फैसला गोल्ड पैलेस, विन्ध्य मैटल इंड., विनीत इंटरप्राइजेज और जैन ब्रदर्श शामिल है। जहां आयकर विभाग की टीम दोपहर काल में पहुंची और देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही। अधिकारी कार्रवाई संबंधी जानकारी देने से मना करते रहे। पता चला है कि कुछ संस्थानों के बैंक स्टेटमेन्ट और आयकर रिटर्न दाखिला में अंतर होने की वजह से उक्त कार्रवाई की जा रही है। शहडोल के आयकर अधिकारी बी पण्डा ने बताया कि हम लोग जानकारी देने के लिए अधीकृत नहीं है। इसी प्रकार रीवा से आए आईटीओ आर समदडिय़ा ने बताया कि संस्थानों के स्टाक संबंधी जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो