scriptथाने में प्रश्न-पत्र नहीं रखने पर सेमरा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलम्बित | Suspended principal in charge of Semra Vidyalaya, not keeping question | Patrika News
शाहडोल

थाने में प्रश्न-पत्र नहीं रखने पर सेमरा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलम्बित

सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग रणजीत सिंह धुर्वे ने की निलंबन की कार्रवाई

शाहडोलFeb 15, 2019 / 09:26 pm

shivmangal singh

,

The principal will listen to the comment on female teacher,Suspended principal in charge of Semra Vidyalaya, not keeping question paper in police station

शहडोल. कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं की गृह परीक्षा वर्ष 2019 के प्रश्न पत्रों को थाने में नही रखने पर शासकीय माध्यमिक शाला सेमरा के प्रभारी प्राचार्य सहायक अध्यापक अनुरूद्ध कुमार पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जनजातिय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रणजीत ङ्क्षसह धुर्वे ने की है। गौरतलब है कि कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं की गोपनीय सामग्री प्रश्न पत्रों को गत 11 फरवरी को समन्वयक संस्था शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक दो शहडोल से प्राप्त कर सेमरा के प्रभारी प्राचार्य अनुरूद्ध कुमार पाण्डेय ने परीक्षा केन्द्र के समीपी बुढ़ार थाने में जमा नहीं किया। बल्कि उसे विद्यालय में रखकर दो विषय हिन्दी व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा करवाई। प्रशासन ने इसे लापरवाही व उदासीनता माना है और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय शासकीय उत्कृष्ट उमावि बुढ़ार नियत किया गया है। निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इंजीनीयरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के इंजीनीयनिंग कॉलेज के कई छात्रों ने शुक्रवार को प्राचार्य को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान के लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है और समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में बताया गया है कि इंजीनीयरिंग कॉलेज ऐसा कोई जिम्मेदार एवं जबाबदेह स्टाफ नहीं है,जिससे वर्तमान स्टाफ एक दूसरे को दोषारोपित कर समस्याओं से मुंह चुराते हैं। कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षकों की कमी है। बिना लैब के कॉलेज का संचालन हो रहा है। माइनिंग ब्रांच में लैंप हैडलिंग, गैस टेस्टिंग जैसे अनिवार्य सर्टिफिकेट की समुचित व्यवस्था नहीं है। लाइब्रेरी में किताबें उपलब्ध नहीं है। मैकेनिकल और माइनिंग ब्रांच के कैंपस सेलेक्सन के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन नहीं होता और एआईसीटीई द्वारा कॉलेज को मान्यता नहीं मिली है।

Home / Shahdol / थाने में प्रश्न-पत्र नहीं रखने पर सेमरा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलम्बित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो