scriptशहडोल नहीं आई दो ट्रेनें व देरी से आई रीवा पेंसेन्जर | Shahidol did not come in two trains and delayed Rewa pensioner | Patrika News

शहडोल नहीं आई दो ट्रेनें व देरी से आई रीवा पेंसेन्जर

locationशाहडोलPublished: May 21, 2019 09:58:51 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

बिलम्ब से आई सात ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

Summer train

Summer train

शहडोल. बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर करगी रोड व फलगा रोड डटवा रेल फाटक के पास सीमित उंचाई वाले रास्ते के लिए सांचा तैयार करने के लिए लिए गए ब्लॉक की वजह से मंगलवार को बिलासपुर से कटनी जाने वाली मेमू ट्रेन और कटनी-चिरमिरी शटल ट्रेन नहीं आई। इस दिन रीवा से बिलासपुर जाने वाली पेसेन्जर टे्रन सात घंटे बाद दोपहर 12.10 बजे और बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय दोपहर 3.20 बजे से दो घंटे बिलम्ब से शाम छह बजे आई। देरी आने वाली अन्य ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर साढे पांच घंटे देरी से सुबह 5.05 बजे आई। अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुण्ड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 12.20 बजे के स्थान पर तीन घंटे देरी से सुबह 3.20 बजे पहुची। रीवा-चिरमिरी अपने निर्धारित समय रात 1.05 बजे के स्थान पर ढ़ाई घंटे देरी से रात 3.30 बजे पहुंची। सुबह पौने पांच बजे आने वाली कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस पौने पांच घंटे बिलम्ब से सुबह दस बजे पहुंची। गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे देरी से सुबह पौने नौ बजे और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस सवा दो घंटे बिलम्ब से सुबह 11.35 बजे आई। हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भी साढे चार घंटे देरी से सुबह 11.35 बजे पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो