scriptकटनी की ओर जाने के लिए परेशान रहे रेलयात्री | Rickshaw-puller | Patrika News

कटनी की ओर जाने के लिए परेशान रहे रेलयात्री

locationशाहडोलPublished: Jul 20, 2019 09:30:58 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

18 व 21 अगस्त को रद्द रहेगी बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस

 Morning train cancellation announcing, run in the evening without notice, the MEMU train

Morning train cancellation announcing, run in the evening without notice, the MEMU train

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में शनिवार को कटनी की ओर जाने वाले रेलयात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दिन चिरमिरी-कटनी मुड़वारा जाने वाली शटल और अंबिकापुर-शहडोल टे्रन नहीं आई। बिलासपुर-कटनी मेमू टे्रन व चिरमिरी-चंदिया पेसेन्जर को शहडोल में ही रोक दिया गया और छह ट्रेनेें भी काफी देरी से आई। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, रीवा-चिरमिरी पेसेन्जर सवा घंटे, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे, नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सवा घंटे और बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस सवा घंटे बिलंब से आई। जिससे यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
18 व 21 अगस्त को रद्द रहेगी बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस
शहडोल. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के स्टेशनों से गुजरेनी वाली बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस टे्रन प्रभावित रहेगी। इसके तहत 18 अगस्त बीकानेर से चलने वाली 14709 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस व 21 अगस्त 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो