scriptटीआई के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग , सबने कहा- अच्छा काम किया | People passionate about the farewell ceremony of TI, everyone said - d | Patrika News
शाहडोल

टीआई के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग , सबने कहा- अच्छा काम किया

एसडीओपी ने भी सराहा

शाहडोलJun 27, 2019 / 09:42 pm

raghuvansh prasad mishra

People passionate about the farewell ceremony of TI, everyone said - d

टीआई के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग , सबने कहा- अच्छा काम किया

धनपुरी. थाना प्रभारी बुढार अनिल पटेल का गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे , जेलर श्याम सिंह कुशवाह थाना प्रभारी धनपुरी सुदीप सोनी, थाना प्रभारी अमलाई भरत नोटिया, थाना प्रभारी खैरहा , एसएन मिश्रा ,उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ,राजेश चौधरी ,हिंदू जन जागरण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा , इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ,वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इसहाक , संतोष शर्मा एवं चंद्रेश मिश्रा उपस्थित रहे। विदाई समारोह आयोजन में थाना प्रभारी अनिल पटेल का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
अविस्मरणीय रहेंगे विदाई के यह क्षण. विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अनिल पटेल ने कहा कि आप लोगों के द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि हैं जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगा आज भलाई मेरा स्थानतरण ब्योहारी थाना के लिए हो गया है लेकिन बहुत कम समय में ही आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है । थाना प्रभारी बुढार के रूप में कार्य करने में कई बार चुनौती भरे क्षण आए लेकिन अनु विभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे जी का मार्गदर्शन हमेशा से मिलता रहा और उनके बताए रास्ते पर चलने से ही बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने में सफलता मिली विदाई के क्षण में भावुक होते हुए थाना प्रभारी अनिल पटेल जी ने कहा कि मैं बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा जी का हृदय से सम्मान करता हूं की अपना छोटा भाई मानकर मुझे हमेशा सही मार्गदर्शन दिए एवं आज आप सबके बीच में मुझे जो सम्मान मिला उसके लिए मैं आप सबका आजीवन ऋणी रहूंगा।
आपकी याद हमेशा आएगी. विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनु विभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे जी ने कहा कि थाना प्रभारी अनिल पटेल ने जिस तरह से बहुत कम समय में ही बुढार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम की एवं अपराधियों के दिलों में कानून का खौफ जमाया वह काबिले तारीफ है आपने जनता की सेवा के लिए जिस तत्परता से कार्य किया और बहुत कम समय में ही सभी के दिल में अपनी जगह बनाई आपकी याद हम सबको हमेशा आती रहेगी। वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी बुढार अनिल पटेल सुलझे हुए तेजतर्रार थाना प्रभारी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाइर्। बुढार जैसे बड़े थाने में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था कायम रखी वह काबिले तारीफ है। हम सब उनकी निरंतर प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हैं ।नगर पालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच में मधुर संबंध बनाकर एवं अपराधियों के दिलों में खौफ पैदा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी अनिल पटेल का नाम हमेशा याद रखा जाएगा। विदाई समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदू जन जागरण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया एवं आभार सनत शर्मा ने व्यक्त किया

Hindi News/ Shahdol / टीआई के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग , सबने कहा- अच्छा काम किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो