script50 प्रतिशत क्षमता के साथ 30 जून तक जिलों में बस चलाने के आदेश | Orders to run buses in districts by June 30 with 50 percent capacity | Patrika News
शाहडोल

50 प्रतिशत क्षमता के साथ 30 जून तक जिलों में बस चलाने के आदेश

अब 30 जून तक नहीं चलेंगी अन्तर्राज्यीय बस

शाहडोलJun 16, 2020 / 08:52 pm

lavkush tiwari

bus11111.jpg

Orders to run buses in districts by June 30 with 50 percent capacity

शहडोल. जिले में बसों का संचालन आठ दिन बीतने के बाद भी अब तक शुरू नहीं किया गया है। ***** आपरेटर आपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, जिससे अब यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव गृह विभाग ने कलेक्टर को पत्र जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए अंतर्राज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा, राज्य के भीतर इंदौर उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून तक यात्री बसों का संचालन 50प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जाएगा वहीं स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान आगामी आदेश तक बंद रहेगी।
इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के शासकीय संभागीय एवं जिला कार्यालय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी, अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त गतिविधियां रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।

Hindi News/ Shahdol / 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 30 जून तक जिलों में बस चलाने के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो