scriptMP Election 2018 News : आदिवासियों को जै जोहार, बाकी को राम-राम है इनकी अदा, भाजपा प्रत्याशी की यह है दिनचर्या | mp chunav candidate dincharya | Patrika News

MP Election 2018 News : आदिवासियों को जै जोहार, बाकी को राम-राम है इनकी अदा, भाजपा प्रत्याशी की यह है दिनचर्या

locationशाहडोलPublished: Nov 26, 2018 03:08:42 pm

Submitted by:

shubham singh

विकास के नाम पर मांग रहे वोट

mp chunav candidate dincharya

mp chunav candidate dincharya

शहडोल । जिले की जससिंह नगर
विधानसभा से इस बार भाजपा ने
जैतपुर की जगह प्रत्यायी बनाया है।
वे अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान
ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय देशी भाषा में
बातचीत कर भाजपा सरकार की
उपलब्धियों का गुणगान और
विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
वहीं शहरी क्षेत्र में वे मतदाताओं से
हांथ जोड़ और जय श्री- राम कर
नगर व जिले के विकास का वादा
कर पक्ष में मतदान करने की अपील
कर रहे हैं।
रोज सुबह 5 बजे से शुरू होती है भाजपा प्रत्याशी जयसिंह मरावी की दिनचर्या, रात 1 बजे होता है सोना

मध्यप्रदेश चुनाव से जुडी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे >>>> mp election 2018


नगर के बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी जयसिंह मरावी और उनके समर्थक।
जयसिंह की दिनचर्या
प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे
उठना।
दुर्गा जी की पूजा अर्चना से
दिन की शुरूआत करते हैं।

चुनाव से जुडी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे >>>> chunav news madhya pradesh


सुबह 8 बजे दलिया और चाय
के बाद गांव में जन संपर्क के
लिए रवाना।
दोपहर किसी भी ग्रामीण
कार्यकर्ता के यहां सादा भोजन
करने के बाद जनसंपर्क के
लिए रवाना और कार्यकर्ताओं
के यहां ही शाम की चाय।
अपने निजी वाहन से
जनसंपर्क।
पहनावा: सफेद कुर्ता और
पायजामा के साथ भगवा
गमछा।
जनसंपर्क की अवधि: रात्रि
12 बजे तक जन संपर्क।
रात्रि विश्राम: घर पर।
जयसिंह मरावी के जनसंपर्क का तरीका
भाषा- स्थानीय: 24 नवंबर को
जयसिंह मरावी संभागीय
मुख्यालय से लगे गांव कोटमा
अपने समर्थकों के साथ जन
संपर्क किए इस दौरान उन्होंने
ग्रामीण मतदाताओं से हाथ
जोड़कर और बड़े बुजुर्गों के पांव
छूकर आशीर्वाद लेते हुए अपने
पक्ष में मतदान करने की अपील
करते हुए वोट मांगे। मरावी का
वोट मांगने का अंदाज निराला
आदिवासियों से वे जै जोहर और
जयरामजी की अभिवादन करते
हुए मतदान करने की अपील किए
और गांव- गांव में पानी और
रोजगार उपलब्ध कराने के साथ
गरीबों को 2022 तक पीएम
आवास दिलाने का आश्वासन भी
दिया। जय सिंह मरावी इसके बाद
नगर के सोहागपुर गढ़ी कोनी,
आईटीआई, नगरसेना कार्यालय
के आसपास तथा बाणगंगा
कोलोनी में जन संपर्क किया।
मरावी दोपहर नगर के भाजपा
कार्यालय से नगर के गांधी चौक,
जैन मंदिर होकर पुराना गांधी
चौक के साथ पुरानी स?जी मण्डी
से होकर रेलवे फाटक और
बाजार में शहर विकास का वादा
कर वोट मांगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो