script

टिकट की दौड़ में महिला दावेदार, विकास को लेकर ये है विजन

locationशाहडोलPublished: Oct 26, 2018 11:05:08 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जैतपुर सीट से टिकट मांग रहीं मनीषा सिंह ने बताया कि वे क्या करेंगी क्षेत्र के लिए

shahdol

टिकट की दौड़ में महिला दावेदार, विकास को लेकर ये है विजन

शहडोल. जैतपुर सीट से टिकट मांग रहीं मनीषा सिंह ने बताया कि वे क्या करेंगी क्षेत्र के लिए। विधानसभा जैतपुर से टिकट की दौड़ में शामिल मनीषा सिंह का फोकस उद्योग, पलायन और स्वास्थ्य, शिक्षा पर है। ग्रामीणों के बीच बुनियादी सुविधाओं से लेकर बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था लाना विजन है। मनीषा सिंह के अनुसार गांवों के अंदरूनी इलाकों में सड़क और बिजली पानी की समस्या है। इस पर पूरा फोकस रहेगा। गांव गांव बिजली और पानी पहुंचाना प्लानिंग में शामिल रहेगा। गांवों में अस्पताल तो संचालित हो गए हैं लेकिन इन अस्पतालों में कोई भी विशेषज्ञ और स्थाई डॉक्टर नही है। इस पर प्रयास किया जाएगा कि गांवों की हेल्थ व्यवस्था बेहतर हो और मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े।

क्षेत्र में रोजगार के संसाधनों पर फोकस किया जाएगा। युवाओं व मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना उनका पहला उद्देश्य होगा। इसके अलावा किसानों को उनकी फसल का दाम दिलाना और आदिवासी समुदाय की मांगों को हाईकमान तक पहुंचाकर उन पर असर कराने के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि यहां के लोगेां को हर योजनाओं का लाभ मिले और अपने हक के लिए दर दर भटकना न पड़े। मनीषा सिंह का मानना है कि क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पलायन करते हैं। यहां बेहतर रोजगार के साधन न होने की वजह से अन्य प्रांतों के लिए पलायन कर जाते हैं। उनके लिए स्थानीय स्तर पर नियमित रोजगार उबलब्ध कराने के लिए प्रयास करूंगी। किसी भी तरह से आम जनता को तहसील कार्यालय व अन्य राजस्व सम्बन्धी समस्यओं से निजात मिल सके आमजन के कार्य आसानी से हो सके उसकी समुचित व्यवस्था बनाने पर फोकस रहेगा।इसके बाद क्षेत्रकी बुनियादी और बड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण करना, साथ ही सरकार की संचालित योजनाओं से जो पात्र परिवार व व्यक्ति जो अभी तक किन्ही कारणों से वंचित रह गए है उन्हें लाभ दिलाने पर जोर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो