script

लॉयन टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

locationशाहडोलPublished: Jun 17, 2019 09:13:35 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

दो दिवसीय लिटिल चैम्प क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजित

Lion team wins final of Cricket

Lion team wins final of Cricket

शहडोल. शिवशक्ति क्रिकेट एकेडमी ने दो दिवसीय लिटिल चेंप टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें एकेडमी के संचालक द्वारा चार टीम बनाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। पहला मैच 15 जून को लेपर्ड व पैंथर के बीच हुआ। जिसमें पैंथर दौरा बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की। दूसरा मैच टाइगर और लायन के बीच हुआ। जिसमें लायन ने शानदार जीत हासिल की। एकेडमी के संचालक अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को लॉयन और टाइगर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉयन टीम ने 10 ओवरों में 105 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें आदित्य विश्वकर्मा द्वारा 47 रन और सलमान द्वारा 40 रनों का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर टीम महज 65 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई और 50 रन से लॉयन टीम ने विजय हासिल की। लॉयन टीम के मेंटर अभिषेक सिंह चौहान और टाइगर टीम के मेंटर गर्वित श्रीवास्तव रहे। इस दो दिवसीय क्रिकेट मैच मे बेस्ट बल्लेबाज व बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आदित्य विश्वकर्मा को दिया गया। बेस्ट कीपर पुष्कर त्रिपाठी, बेस्ट फील्डर शेखर त्रिपाठी और बेस्ट बॉलर शिवम द्विवेदी को दिया गया। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, अमित शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, प्रियांशु तोमर, विकास तिवारी, निधि श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता, अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो